आज का राशिफल 16 मई, 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Edited By Jyoti,Updated: 16 May, 2021 09:47 AM

ank rashifal in hindi

मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। रुके सरकारी कार्यों को पूर्ण करेंगे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। रुके सरकारी कार्यों को पूर्ण करेंगे परन्तु व्यवसाय को लेकर छोटी-मोटी परेशानियां रहेगी। आज किसी भी प्रकार के निवेश करने से बचें। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। 
उपाय-  आदित्य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज दिन में कुछ परेशानियां आ सकती है। बनते कामों में रुकावट आयेंगी, जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर जल्दीबाज़ी में निर्णय न लें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है। 
उपाय- माता की सेवा करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आध्यत्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। किसी बड़े आध्यात्मक गुरु से मिलने का अवसर भी मिल सकता है। विद्यार्थी अपनी पढाई को लेकर अधिक एकाग्र नज़र आयेंगे, जिसके अच्छे नतीजे आगामी परीक्षा में देखने को मिलेंगे। 
उपाय- सोना धारण करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ससुराल पक्ष से अचानक कोई सुखद समाचार मिलेगा जिस को सुनकर मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र में कामकाज के तरीकों में बदलाव लायेंगे जो सकारात्मक परिणाम देंगे। विद्यार्थियों को अपने रूचि के करियर बनाने का अवसर मिलेगा। 
उपाय- धूम्रपान न करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दिनभर आलस्य घेरे रखेगा। रिश्तेदारी में मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबध ख़राब हो सकते हैं। अपनी वाणी में नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। 
उपाय- पक्षियों को दाना दें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपका कठिन परिश्रम देख कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपके वेतन में वृद्धि करेंगे। संतान की उच्च शिक्षा के लिए कोई छोटा निवेश करेंगे। व्यापार की गति थोड़ी धीमी रहेगी जो आपकी चिंता का कारण बन सकती है। 
उपाय- गाय की सेवा करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। करोना के चलते जहा तक संभव हो किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें। पिछले कुछ दिनों से चल रहा पारिवारिक तनाव दूर होगा। पुराना पीठ या घुटनों का दर्द दुबारा परेशान कर सकता है। 
उपाय- काले सफ़ेद तिल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में भाग-दौड़ अधिक रहेगी, परन्तु परिणाम अनुकूल प्राप्त नहीं होंगे। साझेदार के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा। शाम को परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। 
उपाय- झूठ न बोलें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आपकी लगन और मेहनत आपके द्वारा की गयी सामाजिक गतिविधियों में नज़र आयेगी और जो लोगों द्वारा सराही जायेगी। जीवनसाथी के साथ मित्र के घर किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा। 
उपाय- लाल गुलाब शिवलिंग पर चढाएं।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!