अच्छे कर्मों करने वालों के चेहरे में होती है चमक

Edited By Jyoti,Updated: 20 May, 2020 06:05 PM

anmol vachan in hindi

अपने बुजुर्गों की गऊ माता की सेवा करने लग जाओ आपके जीवन में बदलाव आ जाएगा। किया हुआ भजन और सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपने बुजुर्गों की गऊ माता की सेवा करने लग जाओ आपके जीवन में बदलाव आ जाएगा। किया हुआ भजन और सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। सच्चाई को अपना लो झूठ को छोड़ दो समस्याएं पैदा ही नहीं होंगी। अच्छे कर्म करने वालों का तो चेहरा चमकने लगता है।
PunjabKesari, cow, गाय माता
मन में यह सोच बना लें कि हमारे हर कार्य को ईश्वर देख रहा है। उसकी नजर से आज तक कोई नहीं बच सका इसलिए जो भी काम करें सोच-समझ कर करें। हर कर्म का फल भोगना पड़ेगा। ऐसा कोई काम न करें जिससे बाद में शर्मसार होना पड़े। ऊपर वाले का कैमरा बड़ा तेज है।    

परिवार में हर कोई एक-दूसरे से प्रेम करता है तो इससे बड़ा सुख संसार में और कोई नहीं है। एक-दूसरे के दर्द को समझें। किसी को छोटा बड़ा नहीं समझें। परिवार में सब आपस में तालमेल बना कर रखें। बड़े बुजुर्गों का आदर करें उन्हें प्रसन्न रखें। घर में लक्ष्मी का वास रहेगा। 
PunjabKesari, lakshmi, Devi lakshmi, goddesses laksshmi
वह मनुष्य ही क्या, जिससे उसके दोस्त भी भयभीत रहते हों। 

आज का काम आज ही करो। 

हार्दिक उपकार से बढ़कर कोई चीज न तो इस संसार में मिल सकती है और न ही स्वर्ग में । 

जब हम कोई काम करने की इच्छा करते हैं तो शक्ति अपने आप ही आ जाती है। 

पाप कर्म स्वयं न करें, न दूसरों से कराएं। 

क्रोध से सब काम वैसे नहीं बनते, जैसे शांति से बनते हैं।
PunjabKesari, anger, गुस्सा
प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असंभव होता है। 

पंखहीन पक्षी पिंजराबद्ध रहने में ही अपनी कुशलता समझता है। 

वे व्यक्ति कभी अकेले नहीं हैं, जिनके साथ सुंदर विचार हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!