Smile please: किरत करो, वंड छको और नाम जपो

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Sep, 2020 08:44 AM

anmol vachan in hindi

बेटे का एक्सीडैंट हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। मां को पता चला तो अस्पताल पहुंची। डाक्टरों ने अंदर जाने से रोक दिया। मां ने डाक्टरों से हाथ जोड़े। मां बेटे के पास पहुंची। बेटा बेहोश पड़ा था।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बेटे का एक्सीडैंट हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। मां को पता चला तो अस्पताल पहुंची। डाक्टरों ने अंदर जाने से रोक दिया। मां ने डाक्टरों से हाथ जोड़े। मां बेटे के पास पहुंची। बेटा बेहोश पड़ा था। मां की आंखों से आंसू टपके। बेटे के होंठों पर गिरे। उसके होंठ फडफ़ड़ाने लगे। डाक्टर बोले जहां साइंस फेल हो जाती है, वहां मां की ममता काम करती है। —राष्ट्र संत चंद्र प्रभ

PunjabKesari Anmol Vachan in Hindi
अपने कर्म को भगवान की भक्ति बना लें। अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले उस कुर्सी को नमस्कार करें और प्रभु से प्रार्थना करें-कि मालिक तेरा लाख-लाख शुक्र है प्रभु आपने मुझे रोजी-रोटी कमाने के काबिल बना दिया। घर को मंदिर बनाएं। परिवार से सब प्रेम-प्यार से रहें। आप आफिस में जो भी हैं उस डिग्री को आफिस में ही छोड़ कर आएं। —सुधांशु जी महाराज

भगवान गलत काम करने के बाद कभी नहीं बचाते। यदि आप उससे जुड़े हुए हैं तो वह आपको बुरा काम करने से रोक जरूर सकते हैं। जैसे ही आपके दिमाग में कोई उल्टा विचार आया वह किसी न किसी माध्यम से आपको रोक देगा। गलत बोएंगे तो गलत ही काटेंगे।  —विजयशंकर

PunjabKesari Anmol Vachan in Hindi

नदी ने समुद्र से कहा मैं तुम्हारे लिए क्या लेकर आऊं। समुद्र ने कहा तू कुछ देना ही चाहती है तो हरी घास ले आना। नदी ने बड़ा प्रयास किया, घास नहीं उखड़ी, नदी ने समुद्र को बताया तो समुद्र ने कहा तू तो क्या, उसे कोई भी नहीं उखाड़ सकता। झुकने वाले को आज तक कोई नहीं उखाड़ सका। —पं. प्रदीप मिश्रा

PunjabKesari Anmol Vachan in Hindi
श्री गुरु नानक देव जी ने मनुष्यों में जाति धर्म-प्रांत से परे होकर साथ बैठकर भोजन करने की परम्परा लंगर को आगे बढ़ाया और कहा कि किरत करो, वंड छको और नाम जपो की शिक्षा दी। खुशवंत सिंह कहते थे सिखों, हिंदुओं का रिश्ता मांस, नाखुन की तरह जुड़ा हुआ है। —रितेश शुक्ला

बच्चों को अपने बुजुर्गों की कई बातें अच्छी नहीं लगतीं। बुजुर्गों के संसार से चले जाने के बाद जब उनकी याद आती है तो फिर बड़ा पछतावा लगता है। बुजुर्गों की हर बात में कोई गुण छुपा होता है। वे अपने बच्चों की जड़ें मजबूत करना चाहते हैं। वे चाहते हैं हमारे बच्चों को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। —दर्शन भल्ला

PunjabKesari Anmol Vachan in Hindi

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!