पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर अमावस्या को लेकर श्रद्घालुओं के आवागमन पर रहेगी पाबंदी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Aug, 2020 09:18 AM

ban on pilgrims will be banned on the amavasya at pihowa saraswati shrine

पमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि पिहोवा धर्मनगरी के सरस्वती तीर्थ पर अमावस्या के दिन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व आस-पास के राज्यों से हजारों लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पिहोवा (संजीव पुरी): उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि पिहोवा धर्मनगरी के सरस्वती तीर्थ पर अमावस्या के दिन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व आस-पास के राज्यों से हजारों लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस समय कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है और कुरुक्षेत्र के साथ-साथ पिहोवा में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इस कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने अमावस्या को लेकर 18 व 19 अगस्त को सरस्वती तीर्थ और आस-पास के क्षेत्र में पूजा अर्चना, पिंडदान करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही धारा 144 भी लगाने के आदेश दिए गए हैं। 

PunjabKesari Saraswati tirth

आदेशों के अनुसार कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा, पंजाब और आस-पास के राज्यों से किसी भी श्रद्धालु को पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूजा-पाठ, कर्मकांड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर ही पूजा-पाठ करें और पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूजा अर्चना और कर्मकांड के लिए नहीं आएं।

PunjabKesari Saraswati tirth

उन्होंने कहा कि 18 से 19 अगस्त सायं 4 बजे तक पिहोवा के सभी बाजार भी बंद रहेंगे।  जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

PunjabKesari Saraswati tirth

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!