इन कामों से पहले पैर धोने वाला बन जाता है महालक्ष्मी का प्यारा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 09:06 AM

before these things wash feet

सुखी और समृद्ध जीवन यापन करने के लिए धन बहुत बड़ी अवश्यकता है। धनवान बनने की इच्छा से व्यक्ति बहुत सारे उपाय, टोने-टोटके और अनुष्ठान करता है। इन सबसे ऊपर है आपका अपने चाल-ढाल पर ध्यान केंद्रित करना और उसमें शिष्टता व सौम्यता लेकर आना। आदते...

सुखी और समृद्ध जीवन यापन करने के लिए धन बहुत बड़ी अवश्यकता है। धनवान बनने की इच्छा से व्यक्ति बहुत सारे उपाय, टोने-टोटके और अनुष्ठान करता है। इन सबसे ऊपर है आपका अपने चाल-ढाल पर ध्यान केंद्रित करना और उसमें शिष्टता व सौम्यता लेकर आना। आदते व्यक्तित्व का आईना होती हैं, जो जीवन में शुभ या अशुभ फल प्रदान करती हैं। इनके बलबूते पर आप मनचाहे चरम को छू सकते हैं। पैर धोना भी एक ऐसी आदत है, जिसे कुछ खास कामों से पहले कर लेंगे तो महालक्ष्मी के प्यारे बन जाएंगे।

PunjabKesari
भोजन करने से पहले हाथ तो सभी धोते हैं, क्या आप जानते हैं पैर धोना भी उतना ही अनिर्वाय है। वैज्ञानिक कहते हैं पैरों के तलवे जितने साफ होते हैं, पाचन शक्ति उतनी मजबूत होती है। जब भी पैर धोएं तो उन्हें एक पैर के ऊपर दूसरा पैर रगड़ कर कभी भी साफ न करें, धनहानि होती है।
 

जब भी बाहर से आएं तो घर में प्रवेश करने से पहले पैरों को धोएं। इससे घर के बाहर से आई कोई भी नाकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी।


एकाग्रता बढ़ाने और सुखी जीवन के लिए पूजा करने से पहले या मंदिर जाने से पूर्व पैर अवश्य धोएं। 


योगाभ्यास से तन और मन का मिलन होता है। इसमें किसी भी तरह की बाधा पैदा न हो तो इसके लिए योग पर बैठने से पहले पैर धोएं।


शास्त्रों के अनुसार अच्छी और गहरी नींद के लिए सोने से पहले पैर अवश्य धोएं। शरीर पर जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है वह अलग हो जाता है। नींद न आती हो या बुरे-डरावने सपने सताते हैं तो पैर धोकर अच्छे से पोंछ कर सोएं। 
पूर्व दिशा की ओर पैर करकर सोने से नींद में खलल पड़ता है। उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोने से स्वास्थ्य तथा आर्थिक स्थितियों में सुधार होता है। पश्चिम दिशा की ओर पैर करके सोने से शारीरिक थकान के साथ मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। अन्य समय दक्षिण की ओर पैर करके सोना निषिद्ध है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!