कालाष्टमी 2019: बाबा भैरव को खुश करने के लिए करें ये उपाय

Edited By Jyoti,Updated: 24 Apr, 2019 11:43 AM

bhairav puja on kalashtami 2019

इस महीने की 26 अप्रैल 2019 को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कालभैरव भगवान शंकर का अवतारह माने जाते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
इस महीने की 26 अप्रैल 2019 को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कालभैरव भगवान शंकर का अवतार माने जाते हैं। तंत्र-मंत्र के साधकों की मानें तो भगवान भैरव को परम शक्तिशाली रुद्र बताया गया है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार कालाष्टमी के दिन इनकी पूजा करने से जातक के सभी प्रकार के भय, बाधा और संकट हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं भगवान काल भैरव को प्रसन्न करने के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय व टोटके-
PunjabKesari, Bhairav Puja On Kalashtami 2019, Kaal Bhairav
इस खास दिन भगवान भैरव को नींबू की माला या सिर्फ़ 5 नींबू चढ़ाएं इससे निश्चित तौर पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन में अपार धन, यश और सफलता भी प्राप्त होती है। 
ज्योतिष के अनुसार सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा सौ ग्राम काले तिल और सवा 11 रुपए लेकर, सवा मीटर काले कपड़े में रखें और इसकी पोटली बनाकर काल भैरव के चरणों में रख दें।

प्रात:काल उठकर स्नान-आदि के बाद बाबा भैरव के मंदिर में जाकर अबीर, गुलाल, चावल, फूल और सिंदूर चढ़ाएं। इसके अलावा इन्हें नीले फूल चढ़ाए जा सकते हैं।
PunjabKesari, Bhairav Puja On Kalashtami 2019, Kaal Bhairav
काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। अगर काला कुत्ता उपलब्ध न हो तो किसी भी कुत्ते को खिला सकते हैं। इस उपाय को करने से बाबा भैरव बल्कि शनिदेव की भी कृपा होती है।

इस दिन से लेकर 40 दिनों तक लगातार काल भैरव के मंदिर में जाकर दर्शन करें और पूरे नियम से भैरव की पूजा के साथ-साथ भैरव चालीसा करें।

बाबा भैरव की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री कालभैरवाष्टकम् का पाठ करें।
PunjabKesari, Bhairav Puja On Kalashtami 2019, Kaal Bhairav
चूंकि बाबा भैरव भगवान शिव जी का अवतार है इसलिए इस दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!