अवधूत नाम से भी जाने जाते हैं भोलेनाथ, जानें इस नाम से जुडा रहस्य

Edited By Jyoti,Updated: 19 Jul, 2020 03:36 PM

bholenath is also known by the name of avadhut

भोलेनाथ की बात करें तो शास्त्रों में इनके एक नहीं बल्कि कई स्वरूपों का वर्णन पढ़ने सुनने को मिलता है। यही कारण है इन्हें कई नामों से जाना जाता है। समाज में इनके कुछ नाम तो काफी प्रचलित हैं,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भोलेनाथ की बात करें तो शास्त्रों में इनके एक नहीं बल्कि कई स्वरूपों का वर्णन पढ़ने सुनने को मिलता है। यही कारण है इन्हें कई नामों से जाना जाता है। समाज में इनके कुछ नाम तो काफी प्रचलित हैं, जैसे महादेव, महाकाल, शंकर, शिव शंभू आदि। परंतु आपको बता दें कि इनमें से कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनसे आज भी कई शिव भक्त अंजान है। आप सही समझ रहे हैं श्रावण माह की मासिक शिवरात्रि के इस खास मौके पर हम आपको बताने वालें हैं शिव जी को अवधूत कहे जाने का रहस्य। शास्त्रों में कईख जगह इन्हें इस नाम से पुकारा गया है। मगर बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने इनका ये नाम सुना होगा। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं अवधूत नाम तथा अवतार के बारे में कि भगवना शंकर ने ये अवतार क्यों और किसलिए लिया था।
Sawan 2020, Sawan, सावन, सावन 2020, शिव जी, भोलेनाथ, अवधूत, इंद्रदेव, Indradev, Avadhut, Story related Avadhut Avtar, Dharmik Katha, Hindu Dharmik Katha, Punjab Kesari, Dharm
धर्म ग्रंथों की बात करें तो भगवान शंकर ने अवधूत नामक अवतार अंहकार में चूर हुए स्वर्ग के राजा इंद्रदेव के लिए लिया था। दरअसल शास्त्रों आदि में इससे जुड़े एक कथा है जिसके अनुसार एक बार की बात है कि  इंद्र बृहस्पति तथा अन्य देवताओं को साथ लेकर भगवान शंकर जी के दर्शनों के लिए कैलाश पर्वत जाने के लिए निकला तो जब भगवान शंकर को इस बात का पता चला तो वो उनकी परीक्षा लेने के लिए अवधूत रूप धारण कर, इंद्र देव के मार्ग में आ गए। 

जिसके बाद इंद्र ने बार-बार उनका परिचय पूछा, मगर भोलेनाथ अवधूत रूप में कुछ नहीं बोले और मौन रहे। इस बात पर इंद्र देव को क्रोध आ गया जिसके बाद उसने अपना वज्र उन पर छोड़ना चाहा, परंतु उसका हाथ स्तंभित हो गया। ये दृश्य देखकर बृहस्पति देव ने शिव जी को पहचान उनकी स्तुति आरंभ कर दी। कहा जाता है बृहस्पति देव की इस स्तुति से प्रसन्न होकर शिव जी ने क्षमा कर दिया था। इस मान्यता के अनुसार इसके बाद ही भगवान शंकर को अवधूत के नाम से जाना जाने लगा।
Sawan 2020, Sawan, सावन, सावन 2020, शिव जी, भोलेनाथ, अवधूत, इंद्रदेव, Indradev, Avadhut, Story related Avadhut Avtar, Dharmik Katha, Hindu Dharmik Katha, Punjab Kesari, Dharm
तो वहीं इससे जुड़ी अन्य मान्यता के मुताबिक जब देवी सती ने अपने पिता के अपमान से आहत होकर यज्ञ मेंक कूदकर अपने देह भस्म ली थी तब उनके वियोग में भगवान शंकरने अवधूत रूप धारण कर लिया था। कथाओं के अनुसार वे हर समय वियोग में या समाधी ने लीन रहने लगे थे। इतना ही नहीं साधारण मुनष्यों की तरह दुखी होकर परमहंस योगिनियों के समान नग्न शरीर, सर्वांग में भस्म मले आदि लगाकर संसार में भ्रमण करते रहते थे, जिस कारण उन्हें अवधत कहा जाने लगा। 
Sawan 2020, Sawan, सावन, सावन 2020, शिव जी, भोलेनाथ, अवधूत, इंद्रदेव, Indradev, Avadhut, Story related Avadhut Avtar, Dharmik Katha, Hindu Dharmik Katha, Punjab Kesari, Dharm
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!