Lockdown: 5 बुधवार करें ये काम, व्यापार को बढ़ाने का हर सपना होगा साकार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 May, 2020 07:13 AM

business ideas during lockdown

भारत में पिछले लंबे समय से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। चाहे ये संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है लेकिन आम जनमानस इससे संबंधित हिदयतों का पालन अवश्य

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

A guide to opening your business after covid-19 lockdown: भारत में पिछले लंबे समय से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। चाहे ये संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है लेकिन आम जनमानस इससे संबंधित हिदयतों का पालन अवश्य कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने कारोबार का पुन: आरंभ तो कर लिया है लेकिन आज जिस व्यापारी को देखो प्राय: वो रोता हुआ ही नज़र आता है कि मेरा व्यापार चल नहीं रहा है। व्यापार में घाटा हो रहा है। पहले तो बहुत आमदनी होती थी, पर अचानक न जाने क्या हो गया।

PunjabKesari Business ideas during lockdown
यदि किसी के व्यापार में लगातार नुक्सान हो रहा हो तो किसी भी बुधवार के दिन यह प्रयोग शुरू कर सकते हैं। यह प्रयोग कम-से-कम पांच सप्ताह तक लगातार करना आवश्यक होता है। प्रयोग को प्रारंभ करने वाले बुधवार को पीली कौड़ी लें, एक जोड़ा लौंग लें, एक जोड़ी छोटी इलायची तथा अपने व्यापार स्थल की एक चुटकी मिट्टी लेकर इन कौड़ियों को जला लें जो इनकी राख बनेगी, उस राख को एक पान के पत्ते में रखकर उसमें एक छेद वाला तांबे का पैसा डाल दें। इस सारी सामग्री को यह प्रयोग बुधवार के दिन करना लाभप्रद रहता है। किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। जिस दिन सारी सामग्री को जल में प्रवाहित करें उस दिन का उपवास रखें तथा किसी 9 वर्ष से छोटी कन्या को भोजन कराएं अथवा किसी भूखे को भोजन कराएं तथा कुछ दक्षिणा भी दें।

PunjabKesari Business ideas during lockdown
व्यापारिक परेशानियां
अगर कोई व्यक्ति या कोई कंपनी व्यापार में खराबी करते हों तो उस आदमी या कंपनी के किसी व्यक्ति का जूता उठाकर उसको पानी में डुबो दें।

PunjabKesari Business ideas during lockdown

जब तक जूता पानी में डूबा रहेगा, आपस में लड़ाई-झगड़े होते जाएंगे तथा आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

PunjabKesari Business ideas during lockdown

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!