Hanuman Jayanti: आज से होगा पूर्णिमा तिथि का आरंभ, ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Apr, 2020 06:42 AM

chaitra purnima 2020

भारत में श्री हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। चैत्र पूर्णिमा तथा कार्तिक चौदस पर। हनुमान जी का जन्म दक्षिण भारत में हुआ था। अत: चैत्र मास में वहां इसे और भी उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaitra Purnima 2020 : भारत में श्री हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। चैत्र पूर्णिमा तथा कार्तिक चौदस पर। हनुमान जी का जन्म दक्षिण भारत में हुआ था। अत: चैत्र मास में वहां इसे और भी उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

PunjabKesari Chaitra Purnima 2020

पूर्णिमा तिथि: आरंभ - 7 अप्रैल- दोपहर 12 बजे
पूर्णिमा तिथि- समाप्त - 8 अप्रैल- प्रात: 8 बजे

PunjabKesari Chaitra Purnima 2020

आप अपनी इच्छा तथा सुविधानुसार 7 व 8 दोनों दिन इनकी पूजा कर सकते हैं। हनुमान जयंती पर भक्तगण बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं। इस दिन भक्त हनुमान जी के साथ साथ श्री राम व सीता मैया की पूजा भी करते हैं। इस व्रत की खास बात यह है कि पृथ्वी पर ही सोने की परम्परा है।

PunjabKesari Chaitra Purnima 2020

प्रात: जल्दी उठकर दो बार राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें। जल्दी सुबह स्नान-ध्यान करें। अब हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें। अब विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें। षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमान जी की आराधना करें।

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और बजरंगबली का कोई भी सरल मंत्र या हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें।

हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।

हनुमान मंदिर में एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी का पाठ करें।

PunjabKesari Chaitra Purnima 2020

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!