चाणक्य नीति सूत्र: धनहीन की बुद्धि दिखाई नहीं देती

Edited By Jyoti,Updated: 30 Nov, 2020 12:48 PM

chanakya niti sutra in hindi

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बहुत सी नीतियों के बारे में बताया है। इन नीतियों को अपने जीवन में अपनाने वाला व्यक्ति अपने जीवन में सफलता तो पाता ही है। साथ ही साथ उसे जीवन जीने का असली सलीका आता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बहुत सी नीतियों के बारे में बताया है। इन नीतियों को अपने जीवन में अपनाने वाला व्यक्ति अपने जीवन में सफलता तो पाता ही है। साथ ही साथ उसे जीवन जीने का असली सलीका आता है। मगर आज कल हर कोई अपने जीवन में इतना ज्यादा व्यस्त दिखाई देता है कि किसी के पास अपने लिए समय नहीं फिर ऐसे शास्त्र आदि को पड़ना तो बहुत दूर की बात है। यही कारण है कि हम अपने वेबसाइट के माध्यम से आपको समय-समय पर इनके नीति शास्त्र में वर्णित नीतियों से रूबरू करवाते हैं। आज भी अपनी इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए हम आपको बताने वाले हैं इनके चाणक्य नीति सूत्र में दर्ज दो श्लोकों के बारे में, जिसमें मनुष्य जीवन के दो अहम पहलू जुड़े हैं। 
PunjabKesari,Chanakya Niti Sutra In Hindi, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Shaloka, Niti Shaloka In Hindi, Dharm, Punjab kesari
बुरी आदतें विनाश का कारण 

श्लोक- शत्रु व्यसनं श्रवणसुखम्।
किसी शत्रु राजा के दुर्गुणों अथवा किसी बुरी आदत के बारे में सुनकर सुख इसलिए मिलता है कि उसकी बुरी आदत ही उसके विनाश का कारण बनती है। शत्रु बुरी आदत के कारण मजबूर हो जाता है और राजा आसानी से अपना लक्ष्य हासिल कर लेता है। 
PunjabKesari,Chanakya Niti Sutra In Hindi, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Shaloka, Niti Shaloka In Hindi, Dharm, Punjab kesari
धनहीन की बुद्धि दिखाई नहीं देती

श्लोक- अधनस्य बुद्धिर्न विद्यते॥
निर्धन व्यक्ति कितना भी योग्य क्यों न हो, उसकी योग्यता पर जल्दी दृष्टि नहीं जाती। सब उसे मूर्ख ही समझते हैं और उसका अपमान तक कर डालते हैं। इसका मुख्य कारण उस निर्धन विद्वान के पास धन की कमी होना है।
PunjabKesari,Chanakya Niti Sutra In Hindi, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti Shaloka, Niti Shaloka In Hindi, Dharm, Punjab kesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!