हनुमान जयंती पर करें इस मंत्र का जाप, शत्रुअों का होगा नाश

Edited By ,Updated: 11 Apr, 2017 10:31 AM

chanting this mantra on hanuman jayanti

आज 11 अप्रैल मंगलवार का दिन बहुत शुभ है, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जा रही है। रामभक्त हनुमान

आज 11 अप्रैल मंगलवार का दिन बहुत शुभ है, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जा रही है। रामभक्त हनुमान की जिस पर कृपा हो जाती है उसके समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। मंगलवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है। इससे सुख-संपति, यश अौर संतान की प्राप्ति होती है। आज के दिन पवनसुत हनुमान के विजयश्री मंत्र का जाप किया जाए तो शत्रुअों अौर सारे कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। 

हनुमान जयंती पर मंदिर जाकर पंचमुखी हनुमान या उनके चित्रपट के सामने गुगल धूप जलाकर इस मंत्र का जाप करें।

'पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।।' 

मंत्र जाप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

यदि व्यक्ति को ज्यादा संकट हैं या शत्रु से अधिक पीड़ा है तो हनुमान जयंती से 8 दिन तक विजयश्री मंत्र का 27 हजार जप करने के बाद आठवें दिन रात में सरसों का हवन करें। 

विजयश्री मंत्र का जाप करते हुए 'स्वाहा' के साथ सरसों की आहुतियां दें। ध्यान रखें कि इसमें 270 आहुतियां देना जरुरी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!