ऐसे होंठ वाले होतें हैं CHARACTERLESS

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 May, 2018 11:57 AM

सामुद्रिक शास्‍त्र ज्योतिष शास्त्र की महत्वपूर्ण शाखा है। सामुद्रिक शास्‍त्र के आधार पर विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप किसी भी जातक के विषय में जान सकते हैं। खूबसूरत होंठ किसी भी अनाकर्षक चेहरे को आकर्षक बना देते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

सामुद्रिक शास्‍त्र ज्योतिष शास्त्र की महत्वपूर्ण शाखा है। सामुद्रिक शास्‍त्र के आधार पर विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप किसी भी जातक के विषय में जान सकते हैं। खूबसूरत होंठ किसी भी अनाकर्षक चेहरे को आकर्षक बना देते हैं। जिससे चेहरे पर चार चांद लग जाते हैं। होंठों से केवल भाव ही व्यक्त नहीं होते बल्कि भाग्य और चरित्र के विषय में भी बहुत कुछ ज्ञात होता है।

PunjabKesari
संकुचित होंठ- संकुचित होंठों वाले जातकों के होंठ छोटे व पतले होते हैं। ऐसे होंठ रंगहीन होते हैं। स्वभाव से ऐसे जातक दिखावटी और अक्षम होते हैं और ज्यादा बात नहीं करते।


मोटे होंठ- मोटे होंठों वाले जातकों के होंठ बहुत थुलथुले और मांसल होते हैं जो बहुत ही बदसूरत लगते हैं। स्वभाव से ऐसे जातक क्रोधी, भावुक, अपराधी, जिद्दी, वासनात्मक प्रवृत्ति के एवं शीघ्र ही आवेश में आ कर आपे से बाहर हो जाते हैं।


रसिक होंठ- रसिक होंठों वाले जातकों के होंठ लाल रंग के होते हैं। स्वभाव से ऐसे जातक मृदुल, रमणीक, कामासक्त, भोगी, चिकने व दिखने में कलात्मक होते हैं। 
 

लाल होंठ- लाल होंठों वाले जातक कर्मठता के प्रतीक हैं। स्वभाव से ऐसे जातक क्रोधी, उत्तेजनात्मक, हठी, उत्सुक व साहसी होते हैं।


गुलाबी होंठ- गुलाबी होंठों वाले जातक स्वभाव से आदर्शवादी, व्यवहार कुशल, उदार, विकसित बुद्धि, संतुलित, सरल एवं मृदु होते हैं।


उभरे हुए होंठ- उभरे होंठों वाले जातक मांसाहारी, मंदबुद्धि, डरपोक, नीच संगत, हीनभावना से भरे हुए होते  हैं।

PunjabKesari
शुभ होंठों के लक्षण
होंठों पर तिल वाले जातक किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।


जिन जातकों के होंठ एक दूसरे पर अच्छी तरह बैठे हों। ऐसे जातक बहुत सुंदर तथा भाग्यशाली होते हैं।


लंबे होंठों वाले जातक ऐशो-आराम से भरपूर जीवन व्यतीत करते हैं।


जिन जातकों के होंठों के बिल्कुल नीचे तिल होता है वह परिश्रमी होते हैं।


होंठ फड़कें तो समझें आने वाले समय में आपको कोई मन भावन वस्तु मिलेगी अथवा प्रिय व्यक्ति से मिलन होगा।

PunjabKesari
अशुभ होठों के लक्षण
खुलें होठों वाले जातकों का स्वभाव और भाग्य रहस्यमय हो सकते हैं।

बाहर को उभरे हुए मोटे होठों पर यदि काले धब्बे हों तो ऐसे जातक भाग्य के कमजोर होते हैं।

होंठों पर विद्यमान खड़ी रेखा भी भाग्य अवरोधक मानी गई है।

छोटे होंठों वाले जातकों का जीवन दुर्भाग्यपूर्ण होता है।

काले और खुरदुरे होंठों वाले जातक भाग्यहीन होते हैं।

सूखे काली रंगत धब्बेदार, कटे-फटे तथा मोटे होंठ वाला व्यक्ति धन के अभाव से ग्रस्त रहता है।

PunjabKesari
कैसे पराई महिला को करें वश में !

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!