छठ पूजा 2019: यातायात व्यवस्था में बदलाव, पार्किग के लिए तय किए गए स्थान

Edited By Jyoti,Updated: 02 Nov, 2019 12:27 PM

chhath puja special praparations in delhi

नई दिल्ली: छठ पूजा के कारण दो और तीन नवम्बर को कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: छठ पूजा के कारण दो और तीन नवम्बर को कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जॉइंट सीपी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि दिल्ली में वैसे तो बड़ी तादाद में छठ पूजा घाट बनाए गए हैं, लेकिन करीब 43 जगहों पर बड़े स्तर पर छठ पूजा का आयोजन होगा। ये वो जगहें हैं, जहां 500 से लेकर दो से ढाई लाख लोगों की भीड़ उमडऩे की संभावना है। इसे देखते हुए इन सभी छठ पूजा घाटों के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट के इंतजाम किए जा रहे हैं। जबकि वजीराबाद से सिग्नेचर ब्रिज के बीच बने यमुना के तीन घाटों पर करीब दो से ढाई लाख लोग छठ पूजा के लिए आ सकते हैं, वहीं सोनिया विहार और चौहान पट्टी के बीच बने घाटों पर भी 80 हजार से लेकर एक लाख लोग जुट सकते हैं। इसे देखते हुए कई रास्तों पर शाम के वक्त ट्रैफिक जाम लग सकता है।
PunjabKesari,Dharam, Chhath puja special, Chhath puja 2019, Chhath puja special praparations in delhi, छठ पूजा, छछ पर्व, छठी देवी, छठी मैया, Chhathi Devi, सूर्य देव, Lord Surya dev, Surya Dev Pujan, Security for chhath puja
इन स्थानों के आसपास रहेगा ट्रैफिक
श्मशान घाट (सूर घाट के सामने), आईएसबीटी के निकट गीता घाट, पूर्वी घाट वजीराबाद, सूर घाट वजीराबाद, कुदेसिया घाट, श्याम घाट वजीराबाद, यमुना घाट वजीराबाद, राम घाट वजीराबाद, काली घाट वजीराबाद, कालिंदी कुंज, हाथी घाट, नानकसर गुरुद्वारे के पीछे, गढ़ी मांडू घाट, सोनिया विहार और चौहान पट्टी के आसपास के घाट, आईटीओ पर यमुना का पूर्वी और पश्चिमी किनारा, भैरो मार्ग पंटून ब्रिज, आगरा कैनाल बदरपुर, भलस्वा झील, बवाना नहर, रेनी वेल शकरपुर व आईपी एस्टेट, पुश्ता ठोकर नंबर-11 बैंक एंक्लेव के सामने, हैदरपुर नहर बवाना रोड, हैदरपुर नहर (बादली व रोहिणी सेक्टर-15 के बीच), हैदरपुर नहर (लोहे का पुल, बी ब्लॉक शालीमार), हैदरपुर नहर केशवपुरम, कोंडली नहर न्यू अशोक नगर, गंदा नाला पुलिया पश्चिम विहार, हिंदू विहार निकट रेलवे लाइन 40 फुट रोड प्रेम नगर, शिव मंदिर इंद्र एंक्लेव सुल्तानपुरी, डीडीए पार्क सेक्टर-10 नरेला, 4-ए डीडीए पार्क पीएस कालकाजी, जय विहार नांगलोई और महावीर एंक्लेव टेलीफोन एक्सचेंज।
PunjabKesari,Dharam, Chhath puja special, Chhath puja 2019, Chhath puja special praparations in delhi, छठ पूजा, छछ पर्व, छठी देवी, छठी मैया, Chhathi Devi, सूर्य देव, Lord Surya dev, Surya Dev Pujan, Security for chhath puja
पूर्वांचलियों को समर्पित किए घाट
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने शुक्रवार को तुगलकाबाद विधानसभा स्थित पुल प्रहलादपुर में डीडीए द्वारा नवनिर्मित पक्के छठ घाट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक लोकपर्व छठ पूजा से पहले यह कार्य कराना अतिआवश्यक था, जिसके लिए डीडीए अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही छठ घाट बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा इससे पूर्व वर्ष 2018 तक दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में 17 छठ घाटों का निर्माण किया जा चुका है।

छठ की शुभकामनाएं दीं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ मईया दिल्लीवासियों के जीवन में खुशियां लाएं और उन्हें खुशी प्रदान करे, ऐसी मैं कामना करता हूं।
PunjabKesari,Dharam, Chhath puja special, Chhath puja 2019, Chhath puja special praparations in delhi, छठ पूजा, छछ पर्व, छठी देवी, छठी मैया, Chhathi Devi, सूर्य देव, Lord Surya dev, Surya Dev Pujan, Security for chhath puja

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!