अपनी राशि के अनुसार चुनें अपना Profession

Edited By Lata,Updated: 11 May, 2019 02:42 PM

choose your own business according to your zodiac sign

आज के समय में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है, सरकारी नौकरी मिलना तो नहीं के बराबर है। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी व्यवसाय-व्यापार की

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज के समय में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है, सरकारी नौकरी मिलना तो नहीं के बराबर है। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी व्यवसाय-व्यापार की ओर अग्रसर होती है और अगर उसमें असफलता का मुंह देखना पड़े तो व्यक्ति टूट जाता है। अत: यह आवश्यक है कि व्यापार या व्यवसाय का चयन करने से पहले अच्छी तरह सोच-समझ लिया जाए। कुंडली अथवा राशि के अनुसार स्वयं के अनुकूल व्यापार का ही चयन किया जाए जिसमें प्राय: अधिक सफलता की संभावनाएं हों तो उत्तम रहता है। राशि अनुसार व्यवसाय का चयन किस प्रकार करें, आइए जानते हैं।
PunjabKesari, kundli tv
मेष
मेष चर राशि है और इसका प्रधान तत्व अग्रि है। इस राशि वाले व्यक्तियों को खतरे एवं जोखिम के कार्य करने में आनंद का अनुभव होता है। वैसे भी मेष राशि का स्वामी मंगल युद्ध का देवता है। अत: मेष राशि वाले जातक सैनिक, सेना में उच्च अधिकारी, पुलिस सेवा, डाक्टर, विधायक, इंजीनियरिंग, ठेकेदारी, पटाखा उद्योग, बिजली का सामान, टी.वी. रेडियो के व्यापार से लाभ प्राप्त करने के अलावा ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन से संबंधी कार्य भी कर सकते हैं।

वृष
इस राशि का स्वामी शुक्र है जिसका संबंध सौंदर्य, काम, भोग-विलास से है। अत: इस राशि वाले जातक सौंदर्य से संबंधित या भोग-विलास से संबंधित सभी वस्तुओं का कार्य कर सकते हैं जैसे कॉस्मैटिक सामान, रत्न, गिफ्ट सैंटर, ज्यूलर्स, चित्रकला, समाज सेवा, नर्सिंग होम, लेखन, डेयरी उद्योग आदि। इसके अतिरिक्त इस राशि के जातक फिल्मों में अभिनय, संगीत के क्षेत्र में कार्य, फिल्म निर्माता,  निर्देशक, फोटोग्राफी, फैशन शो आदि से संबंधित कार्य भी कर सकते हैं।

मिथुन
मिथुन राशि का स्वामी बुध है जिसे बुद्धि का देवता कहा जाता है। बुध बुद्धि एवं विवेक का प्रतिनिधित्व करता है। अत: मिथुन राशि वाले जातक बौद्धिक कार्यों में खूब सफलता प्राप्त करते हैं। आप लेखन, सम्पादन, पत्रकारिता, अध्यापन, ज्योतिषीय कार्य, जासूस, एकाऊंटैंट, वकील, मजिस्ट्रेट, प्रिंसिपल, सचिव, राजनीति, शेयर मार्कीट, अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्मी कोरियोग्राफी, ग्राफिक्स आदि में अपना करियर तलाश सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप स्वतंत्र रूप से व्यापार भी कर सकते हैं क्योंकि बुध व्यापार का भी प्रतिनिधि है।

कर्क
कर्क राशि का स्वामी कल्पना का अधिपति चंद्रमा है। ऐसे जातक ख्याली पुलाव बहुत बनाते हैं। योजनाएं तो खूब बनाते हैं किंतु उनको क्रियान्वित नहीं करते। यह जातक अपनी हवाई सोच को वास्तविकता के धरातल पर यदि लाएं तो सफलता इनके कदम चूमती है। ऐसे जातकों को चाहिए कि वे अपने कार्य को स्थायित्व दें। बार-बार नौकरी एवं व्यवसाय में परिवर्तन न करें। कर्क राशि वाले जातक तरल पदार्थों का व्यवसाय कर सकते हैं। जैसे-कोल्ड ड्रिंक्स, सोडावाटर, बर्फ की फैक्टरी, मिनरल वाटर आदि। इसके अतिरिक्त आप कपड़े का व्यापार, ज्यूलर्स, प्रॉपर्टी डीलिंग, दूध, दही, सरकारी सेवा, डाक्टर, अध्यापक, नेवी, मंत्री, न्याय विभाग, सट्टेबाजी में अपना भविष्य संवार सकते हैं।
PunjabKesari, kundli tv
सिंह
इस राशि का स्वामी सूर्य है। सूर्य सभी नवग्रहों में राजा ग्रह है। इस राशि वाले जातक खर्चीले स्वभाव के होते हैं जिनसे इनका व्यापार भी प्रभावित होता है। ऐसे जातक प्रशासनिक सेवा, डाक्टर, इंजीनियर, सेना अधिकारी, जौहरी, ऊनी वस्त्रों का व्यापार, फर्नीचर उद्योग में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सिंह राशि वाले जातक राजनीति से संबंधित कार्य भी कर सकते हैं।

कन्या
कन्या राशि का स्वामी बुध है जो विवेक का अधिपति है। बुध बुद्धि एवं विवेक का प्रतिनिधित्व करता है। अत: ये बौद्धिक कार्यों में खूब सफलता प्राप्त करते हैं। आप लेखन, संपादन, पत्रकारिता, डाक्टर, अध्यापन, ज्योतिषीय कार्य, जासूस, एकाऊंटैंट, वकील, मैजिस्ट्रेट, प्रिंसिपल, सचिव, राजनीति, शेयर मार्कीट, अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्मी कोरियाग्राफी, ग्राफिक्स आदि में अपना करियर तलाश सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप स्वतंत्र रूप से पुस्तकों का व्यवसाय भी कर सकते हैं  क्योंकि बुध व्यापार का भी प्रतिनिधि है। आप ज्योतिष एवं नेतृत्व संबंधी कार्यों में भी सफलता अर्जित कर सकते हैं।

तुला
तुला राशि वाले तो जैसे जन्मजात से ही व्यवसायी होते हैं। तराजू की भांति ही ये अपने जीवन को संतुलित रखते हैं। ऐसे जातक शीघ्र निर्णय लेने वाले, अथक परिश्रम करने वाले होते हैं। आप शीघ्र ही परिवर्तन चाहते हैं। आप ब्यूटीपार्लर, गिफ्ट सैंटर, कॉस्मैटिक का सामान, टैलीफिल्म, शराब का व्यवसाय, फोटोग्राफी, प्रापर्टी डीलिंग, रत्नों का व्यवसाय, ज्यूलर्स, फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, इलैक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय, लेखन, वकालत आदि से संबंधित कार्य कर सकते हैं।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि का स्वामी पराक्रम एवं युद्ध का प्रतिनिधि मंगल है। आप में जोखिम उठाने का साहस है लेकिन आप निर्णय लेने में अतिशीघ्रता दिखाते हैं जो उचित नहीं है। आप बिजली का सामान, अग्रि संबंधी व्यवसाय, इंजीनियरिंग, कैमिस्ट, डाक्टरी, ठेकेदारी, तस्करी, बीमा का कार्य, मशीनों का कार्य, जासूसी, वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना करियर संवार सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप सेना, पुलिस आदि में सेवा दे सकते हैं या इनसे संबंधित कार्य कर सकते हैं।
PunjabKesari, kundli tv
धनु
धनु राशि वाले चतुर एवं योजनानुरूप कार्य करने वाले होते हैं जो इनकी सफलता का राज है। ये जातक प्राय: उच्च शिक्षित होते हैं। ऐसे जातक प्राध्यापक, धर्मगुरु, लेखक, ज्योतिष, शिक्षा विभाग, वकालत, इनकम टैक्स, ज्यूलरी, पुलिस विभाग, धार्मिक संस्थाओं के संचालक तथा  सफल प्रशासनिक अधिकारी सिद्ध होते हैं। ऐसे जातक राजनीति में भी सफलता प्राप्त करते हैं।

मकर
मकर राशि वाले जातकों का जीवन प्राय: अस्थिर रहता है। इस राशि के जातक प्राय: नौकरी ही करते हैं लेकिन फिर भी आप चाहें तो लोहे से संबंधित व्यापार, मशीनें, इंजीनियरिंग, राजनीति, सेना, पुलिस, ठेकेदारी, डाक्टरी, अध्यापन, कोयला आदि से संबंधित कार्य कर सकते हैं। इस राशि के जातक फैक्टरियों में उच्च पद प्राप्त करते हैं।

कुंभ
कुंभ राशि के जातक बहुत ही परिश्रमी एवं हार नहीं मानने वाले होते हैं। ऐसे जातक जीवन में अपने अथक परिश्रम से  सफलता प्राप्त करते हैं। ये बहुत ही धैर्यवान एवं सोच-समझ कर चलने वाले होते हैं ऐसे जातक लोहा, इंजीनियरिंग, सीमेंट, चमड़ा उद्योग, डाक्टर, अध्यापन, सरकारी तथा अद्र्ध-सरकारी सेवा, अध्यापक, प्राध्यापक, लेखक, पत्रकार, शोधकत्र्ता, वैज्ञानिक, चित्रकला आदि से संबंधित कार्य कर सकते हैं।

मीन
मीन राशि के जातक अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखते हैं। इनकी मनोस्थिति स्थिर नहीं रहती। वे प्राय: विचलित रहते हैं। अस्थिर प्रवृत्ति होने के कारण यह व्यवसाय में परिवर्तन करते रहते हैं। ऐसे जातक अध्यापन, ज्योतिष, वैज्ञानिक, लेखन, शिक्षा-विभाग, समाज सुधारक, समुद्री कार्य, आध्यात्मिक गुरु, सलाहकार, नेता, अभिनेता, संगीत, दूरसंचार आदि से संबंधित कार्य कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!