दूसरों से तुलना व्यक्ति को सदा करती है दुखी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jan, 2018 10:47 AM

comparing to others makes the person always sad

जंगल में एक कौआ रहता था, जो अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट था। एक दिन उसने बत्तख देखी और सोचा, ‘‘यह बत्तख कितनी सफेद है और मैं कितना काला। यह बत्तख तो संसार की सबसे ज्यादा खुश पक्षी होगी।’’

जंगल में एक कौआ रहता था, जो अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट था। एक दिन उसने बत्तख देखी और सोचा, ‘‘यह बत्तख कितनी सफेद है और मैं कितना काला। यह बत्तख तो संसार की सबसे ज्यादा खुश पक्षी होगी।’’ उसने अपने विचार बत्तख को बताए। बत्तख ने उत्तर दिया, ‘‘जब तक मैंने दो रंगों वाले तोते को नहीं देखा था, दरअसल मुझे भी ऐसा ही लगता था कि मैं सबसे अधिक खुश पक्षी हूं। अब मेरा ऐसा मानना है कि तोता सृष्टि का सबसे अधिक खुश पक्षी है।’’

 

फिर कौआ तोते के पास गया। तोते ने उसे समझाया, ‘‘मोर को मिलने से पहले तक मैं भी एक अत्यधिक खुशहाल जिंदगी जीता था लेकिन मोर को देखने के बाद मैंने जाना कि मुझ में तो केवल दो रंग हैं जबकि मोर में विविध रंग हैं।’’

 

तोते को मिलने के बाद वह कौआ चिडिया घर में मोर से मिलने गया। वहां उसने देखा कि उस मोर को देखने के लिए हजारों लोग जुटे थे। सब लोगों के चले जाने के बाद कौआ मोर के पास गया और बोला, ‘‘प्रिय मोर, तुम तो बहुत ही खूबसूरत हो। तुम्हें देखने रोज हजारों लोग आते हैं। मेरे अनुमान से तुम धरती के सबसे अधिक खुश पक्षी हो।’’ मोर ने जवाब दिया, ‘‘मैं हमेशा सोचता था कि मैं सबसे खूबसूरत और खुश हूं लेकिन मेरी इस सुंदरता के कारण ही मैं इस चिडिया घर में फंसा हुआ हूं। मैंने चिडिया घर का बहुत ध्यान से परीक्षण किया और तब मुझे यह अहसास हुआ कि इस पिंजरे में केवल कौए को ही नहीं रखा गया है। इसलिए पिछले कुछ दिनों से मैं इस सोच में हूं कि अगर मैं कौआ होता तो मैं भी खुशी से हर जगह घूम सकता था।’’

 

वास्तव में यह कहानी इस संसार में हमारी परेशानियों का सार प्रस्तुत करती है। कौआ सोचता है कि बत्तख खुश है, बत्तख को लगता है कि तोता खुश है, तोता सोचता है कि मोर खुश है जबकि मोर को लगता है कि कौआ सबसे खुश है। इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि दूसरों से तुलना हमें सदा दुखी करती है। हमें दूसरों के लिए खुश होना चाहिए, तभी हमें भी खुशी मिलेगी। हमारे पास जो है, उसके लिए हमें सदा परमात्मा का आभारी रहना चाहिए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!