Daily Routine से जानें भविष्य में क्या होने वाला है आपके साथ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Mar, 2019 01:32 PM

connection of daily routine with future

जब भी कोई अशुभ घटना होती है तो यह महज कोई संयोग नहीं होता। अशुभ संकेतों के पीछे भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा मिलता है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई घटनाएं घटित होती होंगी जिसे आप जरूर गौर करते होंगे।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जब भी कोई अशुभ घटना होती है तो यह महज कोई संयोग नहीं होता। अशुभ संकेतों के पीछे भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा मिलता है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई घटनाएं घटित होती होंगी जिसे आप जरूर गौर करते होंगे। 

PunjabKesariमोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी !

जब अचानक बार-बार घड़ी बंद होने लगे और उसका शीशा टूटने लगे या फिर खिड़कियों पर लगे कांच के शीशे चटकने लगें तो समझ जाएं कि आप पर और आपके परिवार के ऊपर कोई गंभीर संकट आने वाला है।

PunjabKesariदूध को उबालते समय बार-बार दूध का गिरना भी अशुभ संकेत होता है।

PunjabKesariजब रसोई घर में रखे कांच के बर्तन टूटने लगें तो समझ जाना चाहिए कि आपके ऊपर कोई बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है।

PunjabKesariजब किसी शुभ आयोजन में व्यवधान उत्पन्न होने लगे तो समझ जाएं कि आने वाले साल में आपके ऊपर विपत्ति के बादल मंडराने वाले हैं। इस संकट को दूर करने के लिए अपने घर पर सुंदर कांड का पाठ करवाएं।

PunjabKesariअचानक जब कभी आपकी छत या आंगन में कोई हड्डी का टुकड़ा आकर गिर जाए तो आने वाले समय में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। जब घर की छत से अचानक प्लास्टर टूट कर गिरने लगे और दीवारों में दरारें दिखने लगें तो यह संकेत आपके लिए अशुभ हो सकता है।

PunjabKesariकुत्तों का भौंकना एक सामान्य सी घटना हो सकती है, लेकिन जब कोई कुत्ता दिन में आसमान की ओर मुंह करके भौंकने लगे तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। माना जाता है कि कुत्ता कह रहा है कि आने वाले दिनों में सूखा पड़ने वाला है।

PunjabKesariये एक उपाय Weak student को भी exam में करा सकता है Pass

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!