COVID 19: आज सुबह करें ये काम, नौ दो ग्यारह हो जाएगा कोरोना

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Mar, 2020 07:28 AM

coronavirus news update

कोरोना वायरस का खौफ संसार भर में छाया हुआ है। इस संक्रमण ने हर तरफ अपने पैर पसार लिए हैं। चीन, इटली, ईरान, सऊदी अरब, अमेरिका जैसे देशों में ये अपना विकराल रुप दिखा रहा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Coronavirus: कोरोना वायरस का खौफ संसार भर में छाया हुआ है। इस संक्रमण ने हर तरफ अपने पैर पसार लिए हैं। चीन, इटली, ईरान, सऊदी अरब, अमेरिका जैसे देशों में ये अपना विकराल रुप दिखा रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस ने अपने घर की नींव बनानी शुरु कर दी है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ होती है। सार्वजनिक क्षेत्रों से जितना हो सके उतनी दूरी बनाकर रखें। सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात ये हैं कि किसी भी किस्म की लापरवाही स्वयं को तो प्रॉब्लम में डालेगी साथ में आपके अपनों का भी नुकसान करेगी। थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अपने हाथ धोएं। जितनी हो सके स्वच्छता का ध्यान रखें। जहां लोगों का आना जाना अधिक हो, वहां से दूरी बना कर रखें। भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार यूं करें घर की वास्तु शुद्धि-  

PunjabKesari Coronavirus News Update

घर में तुलसी के पौधे लगाएं।

घर एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें।

PunjabKesari Coronavirus News Update

घर में यथासंभव नियमित गौमूत्र का छिड़काव करें।

घर के अंदर सप्ताह में दो दिन कच्ची नीम पत्ती की धूनी जलाएं। पानी में नमक और फिटकरी मिलाकर पोंछा लगाएं।

घर में सुबह-शाम कंडे प्रज्वलित कर गूगल और कपूर का धूना एवं लोबान से धूप करें।

PunjabKesari Coronavirus News Update

घर की चारों दीवारों पर वास्तु शुद्धि की सात्विक नाम जप की पट्टियां लगाएं। 

संतों के भजन, स्रोत पठन या मंत्रों की मशीन अथवा या सात्विक नाम जप की ध्वनि चक्रिका चलाएं।

घर में अपने मृत पितरों के चित्र अपनी दृष्टि के सामने न रखें। 

घर में कलह-क्लेश टालें। वास्तु देवता ‘तथास्तु’ कहते रहते हैं अत: क्लेश से कष्ट और बढ़ता है एवं धन का नाश होता है।

PunjabKesari Coronavirus News Update

घर में सत्संग प्रवचन का आयोजन करें। रामायाण पाठ, सत्य नारायण कथा, सुंदरकांड आदि का आयोजन करते रहें। अतिरिक्त स्थान घर में हो तो धर्म कार्य हेतु या साप्ताहिक सत्संग हेतु उस स्थान को किसी संत या गुरु के कार्य हेतु अर्पण करें।

संतों-महात्माओं के चरण घर में पडऩे से घर का वास्तु काफी हद तक शुद्ध हो जाता है, अत: संतों के आगमन के लिए अपनी-अपनी भक्ति बढ़ाएं।

प्रसन्न एवं संतुष्ट रहें, घर के सदस्यों के मात्र प्रसन्नचित रहने से ही घर की ऊर्जा तक शुद्ध हो जाती है।

PunjabKesari Coronavirus News Update

घर में अधिक से अधिक समय सभी कार्य करते हुए नाम जप, स्रोत आदि का पाठ करें।

सुबह और संध्या समय घर के सभी सदस्य मिल कर पूजा स्थल पर आरती करें।

घर के पर्दे, दीवार, चादर इत्यादि के रंग हल्के रखें। घर की चादर पर्दे या दीवारों के रंग काले, बैंगनी या गहरे रंग के न हों।

PunjabKesari Coronavirus News Update

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!