Pushya nakshtra 2020 : ये आसान से काम करने से आपकी सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी

Edited By Jyoti,Updated: 07 Nov, 2020 12:02 PM

diwali 2020 pushya nakshatra yog on 07th november

यूं तो ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक यानि समस्त 27 नक्षत्रों का अधिक महत्व होता है। मगर यदि बात अगर पुष्य नक्षत्र की करें तो इसका सबसे खासा महत्व होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यूं तो ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक यानि समस्त 27 नक्षत्रों का अधिक महत्व होता है। मगर यदि बात अगर पुष्य नक्षत्र की करें तो इसका सबसे खासा महत्व होता है। अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको पहले ये बता चुके हैं इस बार दिवाली से पूरे 7 दिन पहले लग रहा है, जो आज प्रात: 8:04 बजे शुरू होकर अगले दिन यानि रविवार 8 नवंबर को सुबह 8:44 बजे तक रहने वाला है। जिस तरह लोगों को दिवाली त्यौहार का इंतज़ार होता है, ठीक उसी तरह या यूं कहें इससे भी ज्यादाल लोग पुष्य नक्षत्र के लगने का इंतज़ार करते हैं। इसका कारण है कि इस दौरान की जाने वाली खरीददारी का शुभ प्रभाव है। कहा जाता है इस नक्षत्र में खास रूप से खरीददारी आदि की जाती है, इतना ही नहीं इस दिन की गई सोने चांद की खरीदी आगे चलकर दोगुना हो जाती है।
PunjabKesari, Diwali 2020, Diwal, Diwali in india,  07th November Pushya Nakshatra Yog, Pushya Nakshatra, Pushya Nakshatra Yog, Ravi Pushya Yog, Pushya Nakshatra, Shubh Muhurat, Shubh Muhurat For Shopping, Auspicious Pushya Nakshatra  Yog, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra
पुष्य नक्षत्र से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा देवी लक्ष्मी को आकर्षित व प्रसन्न करने के लिए धातु की खरीददारी की जाती है। मगर शास्त्रों में इसके अतिरिक्त भी ऐसे कुछ कार्यों के बारे में बताया है जिन्हें करना बेहद शुभ प्रभाव देता है। और इन कार्यों की सबसे खास बात ये है कि इन्हें करने के लिए किसी तरह की अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती।

पुष्य नक्षत्र के दौरान जातक को अपने घर की संपत्ति को किसी न किसी तरह से बढ़ाना चाहिए। कहते हैं इस दौरान घर में आई संपत्ति व समृद्धि अनंत होती है।

इस दौरान विवाह को छोड़कर हर तरह के मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं, इस दौरान धार्मिक आयोजन करने वाला जातक आर्थिक रूप से उन्नति करता है।

PunjabKesari, Diwali 2020, Diwal, Diwali in india,  07th November Pushya Nakshatra Yog, Pushya Nakshatra, Pushya Nakshatra Yog, Ravi Pushya Yog, Pushya Nakshatra, Shubh Muhurat, Shubh Muhurat For Shopping, Auspicious Pushya Nakshatra  Yog, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra
पुष्य नक्षत्र के दिन विभिन्न प्रकार के मंत्रों व यंत्रों आदि का प्रयोग करते हुए पूजा पाठ, जप तप तथा अनुष्ठान आदि करना चाहिए।
 

खासतौर पर इस दिन देवी लक्ष्मी के श्री यंत्र को खरीद कर विधि विधान से उसकी पूजा आराधना करनी चाहिए। इससे जीवन में समृद्धि आती है।  
 

तो वहीं पुष्य नक्षत्र का ज्ञान और विद्याभ्यास के लिए भी विशेष माना जाता है।
PunjabKesari, Diwali 2020, Diwal, Diwali in india,  07th November Pushya Nakshatra Yog, Pushya Nakshatra, Pushya Nakshatra Yog, Ravi Pushya Yog, Pushya Nakshatra, Shubh Muhurat, Shubh Muhurat For Shopping, Auspicious Pushya Nakshatra  Yog, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!