Diwali 2019: देवी लक्ष्मी पल में दूर करेंगी हर परेशानी बस दिवाली के दिन कर लें ये काम

Edited By Jyoti,Updated: 26 Oct, 2019 04:08 PM

diwali special sri lakshmi stava in hindi

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो दिवाली की रात देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का चाहवान नहीं होगा। अरे ऐसा हो भी क्यों न आखिर कार कहा जाता है साल के 365 दिनों में दिवाली की रात इकलौती ऐसी रात होती है जब देवी लक्ष्मी अपने किसी भक्त को अपनी कृपा से वंचित...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो दिवाली की रात देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का चाहवान नहीं होगा। अरे ऐसा हो भी क्यों न आखिर कार कहा जाता है साल के 365 दिनों में दिवाली की रात इकलौती ऐसी रात होती है जब देवी लक्ष्मी अपने किसी भक्त को अपनी कृपा से वंचित नहीं रहने देती। मगर ऐसा भी नहीं इसके चलते जातक को इनकी पूजा नहीं करना पड़ती। जी हां, यूं तो देवी लक्ष्मी अपने हर भक्त पर अपनी कृपा बरसाती हैं परंतु इस दिन इन्हें दोगुनी-चौगुनी कृपा पाने के लिए इनकी विशेष पूजा-अर्चना करना भी ज़रूरी होता है। हम जानते हैं अब आप में से आधे से ज्यादा लोग इस सोच में पड़ गए होंगे कि अगर किसी को इनकी पूजन की विधि न पता हो तो उसे क्या करना चाहिए। तो आपको बता दें हम आपके इस जवाब का उत्तर अपने साथ लाएं।
PunjabKesari, Dharam, Diwali 2019, Deepawali 2019, Sri lakshmi stava, Devi Lakshmi, Devi Lakshmi Pujan, दिवाली 2019, दीपावली, Mantra Bhajan Aarti, Hindi religion, happy diwali, Hindu festival
जी हां हम आपको इन्हें खुश करने का सबसे आसान व सरल तरीका बताने वाले हैं जिसे अगर आप ने कल यानि 27 अक्टूबर दिवाली के दिन अपना लिया तो उन पर देवी लक्ष्मी की अपार कृपा हो सकती है। तो चलिए आपके इंतज़ार को खत्म करते हुए बता दें हम बात कर रहे हैं इस दिन किए जाने वाले श्री लक्ष्मीस्तव पाठ के बारे में। ज्योतिष व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन शुद्ध भावना से किया इस स्त्रोत का पाठ देवी लक्ष्मी की अपार कृपा तो प्राप्त होती है साथ ही जीवन की परेशानियां कम होती हैं।

।। श्रीलक्ष्मीस्तव ।।
1- नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - श्रीपीठपर स्थित और देवताओं से पूजित होने वाली हे महामाये, तुम्हें नमस्कार है, हाथ में शंख, चक्र और गदा धारण करने वाली हे महालक्ष्मी! तुम्हें प्रणाम है।

2- नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयङ्करि।
सर्वपापहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात- गरुड़पर आरूढ़ हो कोलासुर को भय देने वाली और समस्त पापों को हरने वाली हे भगवति महालक्ष्मी! तुम्हें प्रणाम है।

3- सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयङ्करि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - सब कुछ जानने वाली, सबको वर देने वाली, समस्त दुष्टों को भय देने वाली और सबके दु:खों को दूर करने वाली, हे देवि महालक्ष्मी! तुम्हें नमस्कार है।

4- सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मंत्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - सिद्धि, बुद्धि, भोग और मोक्ष देने वाली हे मन्त्रपूत भगवति महालक्ष्मी! तुम्हें सदा प्रणाम है।
PunjabKesari, Dharam, Diwali 2019, Deepawali 2019, Sri lakshmi stava, Devi Lakshmi, Devi Lakshmi Pujan, दिवाली 2019, दीपावली, Mantra Bhajan Aarti, Hindi religion, happy diwali, Hindu festival
5- आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्तिमहेश्वरि।
योगजे योगसम्भूते महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - हे देवि! हे आदि-अन्त-रहित आदिशक्ते! हे महेश्वरि! हे योग से प्रकट हुई भगवति महालक्ष्मी! तुम्हें नमस्कार है।

स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्तिमहोदरे।
महापापहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - हे देवि! तुम स्थूल, सूक्ष्म एवं महारौद्ररूपिणी हो, महाशक्ति हो, महोदरा हो और बडे-बडे पापों का नाश करने वाली हो, हे देवि महालक्ष्मी! तुम्हें नमस्कार है।

7- पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणि।
परमेशि जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - हे कमल के आसन पर विराजमान परब्रह्मस्वरूपिणी देवि! हे परमेश्वरि! हे जगदम्ब! हे महालक्ष्मी! तुम्हें मेरा प्रणाम है।

8- श्वेताम्बरधरे देवि नानालङ्कारभूषिते।
जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोस्तुते॥
अर्थात - हे देवि तुम श्वेत वस्त्र धारण करने वाली और नाना प्रकार के आभूषणों से विभूषिता हो। सम्पूर्ण जगत् में व्याप्त एवं अखिल लोक को जन्म देने वाली हो, हे महालक्ष्मी! तुम्हें मेरा प्रणाम है।

9- महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं यः पठेद्भक्तिमान्नरः।
सर्वसिद्धिमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा॥
अर्थात - जो मनुष्य भक्ति युक्त होकर इस महालक्ष्म्यष्टक स्तोत्र का सदा पाठ करता है, वह सारी सिद्धियों और राज्यवैभव को प्राप्त कर सकता है ।
PunjabKesari, Dharam, Diwali 2019, Deepawali 2019, Sri lakshmi stava, Devi Lakshmi, Devi Lakshmi Pujan, दिवाली 2019, दीपावली, Mantra Bhajan Aarti, Hindi religion, happy diwali, Hindu festival
10- एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम्।
द्विकालं यः पठेन्नित्यं धनधान्यसमन्वितः॥
अर्थात - जो प्रतिदिन एक समय पाठ करता है, उसके बडे-बडे पापों का नाश हो जाता है. जो दो समय पाठ करता है, वह धन-धान्य से सम्पन्न होता है।

11- त्रिकालं यः पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम्।
महालक्ष्मिर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा॥
अर्थात - जो प्रतिदिन तीन काल पाठ करता है उसके शत्रुओं का नाश हो जाता है और उसके ऊपर कल्याणकारिणी वरदायिनी महालक्ष्मी सदा ही प्रसन्न होती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!