मोबाइल ही नहीं, सोने से पहले सिरहाने के आस पास न रखें ये वरना...

Edited By Jyoti,Updated: 28 Jun, 2020 03:05 PM

do not keep these things under your pillow before sleep

घर में पड़ी बहुत चीज़ों से वास्तु दोष पैदा होते हैं मगर क्या आप जानते हैं सोते समय आपके आस-पास रखी मौजूद चीज़ें भी वास्तु दोष पैदा करती हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
घर में पड़ी बहुत चीज़ों से वास्तु दोष पैदा होते हैं मगर क्या आप जानते हैं सोते समय आपके आस-पास रखी मौजूद चीज़ें भी वास्तु दोष पैदा करती हैं। जी हां, वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें अगर कोई व्यक्ति सोते समय अपने पास रखता है, इससे उसके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। बल्कि कहा जाता है अगर इन चीज़ों को निरंतर एक ही जगह पर रखा जाता है तो जीवन की सारी समस्याएं इनकी वजह से आती है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन पर आपकी लाइफ में इनक जवजह से नकारात्मक ऊर्जा का संचार न हो तो आगे हमारे द्वारा दिए जाने वाले वास्तु दोष को मिटाने वाले उपाय ज़रूर अपना कर देंखे। क्योंकि इन उपायों से एक तो आपकी नींद न आने की दिक्कत हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और साथ ही जीवन में आन वाली तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी और लाइफ खुशहाल हो जाएगी। 
PunjabKesari, Electrical gadgets, Vastu effects, Vastu Sleeping Facts, Vastu Dosh, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Mobile Vastu, Books vastu, Wallet, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो सोते वक्त अपने तकिए के नीचे या अपने आस-पास अपना वॉलेट रखकर सोते हैं, बता दें ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर किसी को सोने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने अपना पर्स ठीक जगह पर रखा है या नहीं। 

क्योंकि पर्स में पैसों के साथ-साथ कई ज़रूर कागज़ात भी होते हैं, जिन्हें रखने के लिए वास्तु में अलमारी या तिज़ोरी को सबसे सही माना गया है। तो अगर ऐसे मे आप ऐसे कभी सोने से पहले अपना पर्स अपने पास रखकर सोते हैं तो इससे आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। 

अक्सर कुछ लोगों को कहते सुना जाता है कि उन्हें अखबार या मैगजीन पढ़े बिना नींद नहीं आती। ऐसे में जब पढ़ते-पढ़ते नींद आ जाती है तो वो इन्हें अपने आसपास रखकर ही सो जाते हैं। 
PunjabKesari, Electrical gadgets, Vastu effects, Vastu Sleeping Facts, Vastu Dosh, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Mobile Vastu, Books vastu, Wallet, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स
वास्तु शास्त्री मानते हैं कि ऐसा करना लोगों के लिए नुकसानदायक साबित होता है। इससे जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। 

आज कल फोन चलाते-चलाते सो जाना बेहद आम बात हो चुकी है, मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि स्वास्थ्य की दृष्टि से ये खतरनाक होता है। इतना ही नहीं बल्कि मोबाइल के अलावा कई और दूसरे एलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कि लैपटॉप, प्ले स्टेशन, घड़ी भी कई लोग सोते वक्त सिरहाने के पास रखकर सो जाने से मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

बता दें केवल वास्तु शास्त्र में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक भी इन चीजों को अपने सिरहाने से दूर रखकर सोने की सलाह देते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इन उपकरणों से निकलने वाली किरणें हानिकारक होती है जो सीधा सेहत पर सेहत प्रभाव डालती है।
PunjabKesari, Electrical gadgets, Vastu effects, Vastu Sleeping Facts, Vastu Dosh, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Mobile Vastu, Books vastu, Wallet, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!