Kundli Tv- नहीं कर पाए नवरात्रों में पूजा तो अष्टमी पर करें ये काम

Edited By Jyoti,Updated: 17 Oct, 2018 02:16 PM

do this remedy on navratri ashtami

वैसे तो नवरात्रों के नौ के नौ दिन हर कोई पूरे मन से देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करता है। लेकिन बहुत से एेेसे भी लोग होते हैं जो किसी न किसी कारण वश इन दिनों में भी देवी मां के आराधना नहीं कर पाते।

वैसे तो नवरात्रों के नौ के नौ दिन हर कोई पूरे मन से देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करता है। लेकिन बहुत से एेेसे भी लोग होते हैं जो किसी न किसी कारण वश इन दिनों में भी देवी मां के आराधना नहीं कर पाते। तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस वर्ष के शारदीय नवरात्रों में मां को रिझाने का मौका गंवा चुके हैं, तो आपको बता दें अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा। आज यानि 17 अक्टूबर को अष्टमी के दिन भी मां को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाई जा सकती है। तो आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले खास 5 उपाय, जो आपको मां का भरपूर आशीर्वाद दिला सकते हैं।
PunjabKesari
दीपक
अष्टमी वाले दिन तुलसी के चौरे के आस-पास 9 दीपक लगा कर उनसे घर की शांति, सुख, समृद्धि, सफलता और सौभाग्य की प्रार्थना करें।
PunjabKesari
लाल चुनरी में बांधे ये चीज़ें करें मां को अर्पित
इस दिन माता के मंदिर में जाकर लाल चुनरी में मखाने, बताशे और सिक्के रखकर मां की गोद भरें।

सुंदरकांड का पाठ 
इस दिन सुदंरकांड का पाठ अवश्य करें। इससे मां बहुत प्रसन्न होती हैं।
PunjabKesari
कन्या पूजन
इतना तो सब जानते ही हैं कि इस दिन 9 कन्याओं का पूजन होता है। इसलिए इस दिन नौ कन्याओं का पूजन अवश्य करें। परंतु अगर एेसा करना संभव न हो तो किसी एक छोटी व प्यारी सी कन्या को लाल रंग की समस्त सुंदर-सुंदर सामग्री भेंट करें। इनमें खेल सामग्री, शिक्षा सामग्री, परिधान, श्रृंगार आदि सामग्री शामिल हो सकती है। फूल, फल, मिठाई और साथ में दक्षिणा अवश्य रखें।
PunjabKesari
सुहागिन स्त्री को भेंट
नवरात्र के अंतिम दिन यानि अष्टमी के दिन किसी सुहागिन स्त्री को चांदी की बिछिया, कुंकुं से भरी चांदी डिबिया, पायल, अंबे मां का चांदी का सिक्का और अन्य श्रृंगार सामग्री भेंट करें। इससे मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
 

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!