क्या जानते हैं आप नर्मदा नदी के इस चमत्कार के बारे में ?

Edited By Jyoti,Updated: 16 Feb, 2019 02:48 PM

do you know about this miracle of river narmada

शिव जी की पूजा में शिवलिंग का सर्वाधिक महत्व है। हिंदू धर्म में कई प्रकार के शिवलिंगों की पूजा की जाती है, जिनमें स्वयंभू शिवलिंग, नर्मदेश्वर, जनेऊधारी, सोने और चांदी और पारद शिवलिंग शामिल हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शिव जी की पूजा में शिवलिंग का सर्वाधिक महत्व है। हिंदू धर्म में कई प्रकार के शिवलिंगों की पूजा की जाती है, जिनमें स्वयंभू शिवलिंग, नर्मदेश्वर, जनेऊधारी, सोने और चांदी और पारद शिवलिंग शामिल हैं। इनमें से नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और फलदायी मानी जाती है। मान्यता के अनुसार भारत में एक ऐसी नदी है यहां से निकला हर एक पत्थर शंकर का माना जाता है।
PunjabKesari, नर्मदा नदी, शिवलिंग, Narmada River, Shivling Miracle
आइए जानते हैं इस पवित्र नदी के बारे में- 
ग्रंथों में नर्मदा नदी को पवित्र नदी माना गया है कहा जाता है गंगा में नहाने से जो फल मिलता वही फल नर्मदा नदी में स्नान करने से प्राप्त होता है। पुराणो के अनुसार नर्मदा नदी से निकला हर एक पत्थर शिव जी का प्रतीक माना जाता है। यहां से निकले पत्थरों को शिवलिंग के रूप में स्थापित किया जाता है। नर्मदा से निकले शिवलिंगों को नर्मदेश्वर शिवलिंग कहा जाता है।
PunjabKesari, नर्मदा नदी, शिवलिंग, Narmada River, Shivling Miracle
कहा जाता है कि नर्मदा नदी को शिव के वरदान के कारण इससे प्राप्त होने वाले शिवलिंग को पवित्र माना जाता है। यहां से निर्मित शिवलिंग को सीधा ही स्थापित किया जा सकता है, इसके प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है। कहा जाता है कि, जहां नर्मदेश्वर का वास होता है, वहां काल और यम का भय नहीं होता है। व्यक्ति समस्त सुखों का भोग करता हुआ शिवलोक तक जाता है। देशभर में महादेव के मंदिरों में यहीं से ले जाकर शिवलिंग स्थापित किए जाते है। 
PunjabKesari, नर्मदा नदी, शिवलिंग, Narmada River, Shivling Miracle
नर्मदा नदी का उल्लेख स्कंद पूराण में किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहां से ॐ लिखे हुए शिवलिंग भी निकलते हैं। जिसे देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। यहां की खास बात ये भी है कि नर्मदा नदी देश की एक ही ऐसी नदी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर उल्टी दिशा में बहती है।
इस भंयकर देव से भी लोग करते हैं अटूट प्यार (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!