कुरूक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में नहीं होगा इस बार कोई आयोजन, हरियाणा सरकार ने लगाई रोक

Edited By Jyoti,Updated: 20 Jun, 2020 01:18 PM

due to covid 19 no event will be held in brahm sarovar of kurukshetra

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते देश में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोरोना के चलते पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते देश में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। इसी बीच जहां कई मंदिरों को अभी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है तो वहीं कई मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है। 21 जून को इस साल का सबसे पहले सूर्य ग्रहण पड़ रहा है जिसे लेकर ज्योतिषियों की गणना है कि ये ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा।
PunjabKesari, सूर्य ग्रहण 2020, Solar Eclipse 2020, Brahm Sarovar of Kurukshetra, Covid 19, Corona Virus, Kurukshetra Brahmasarovar, कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड 19, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Teerth Sthal
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति ग्रहण काल के दुष्प्रभाव से बचने के प्रयास करेगा। परंतु  कोरोना से अपने आप को बचाना भी हर किसी के लिए ज़रूरी है। इसी के मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने रविवार सूर्य ग्रहण के चलते कुरुक्षेत्र में लोगों के आगमन पर रोक लगा दिया है। शनिवार को सरकारी अधिकारियों द्वारा इसके बारे में जानकारी दी और इस प्रतिबंधात्मक का आदेशग देते हुए कर्फ्यू की घोषणा कर दी। 
PunjabKesari, सूर्य ग्रहण 2020, Solar Eclipse 2020, Brahm Sarovar of Kurukshetra, Covid 19, Corona Virus, Kurukshetra Brahmasarovar, कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड 19, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Teerth Sthal
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताते हुए ये जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर घाट पर इस बार फिलहाल कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सूर्य ग्रहण के समय 10.20 बजे से 1.47 बजे के बीच लोगों को अपने घरों से ही पूजा करने की अपील की है। तो वहीं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत 21 जून तक ब्रह्म सरोवर और सन्निहित सरोवर के एक किमी के दायरे में लोगों की आवाजाही पर और मेला लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

PunjabKesari, सूर्य ग्रहण 2020, Solar Eclipse 2020, Brahm Sarovar of Kurukshetra, Covid 19, Corona Virus, Kurukshetra Brahmasarovar, कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड 19, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Teerth Sthal
अधिकारी ने ये भी बताया कि कहा कि 21 जून को शाम 4 बजे तक इलाके में कर्फ्यू लागू रहेगा। बता दें कि हर साल देश भर से श्रद्धालु सूर्य ग्रहण पर “पिंड दान” तथा अन्य अनुष्ठान करने के लिए ब्रह्म सरोवर पर आते थे। मगर इस बार कोरोना के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन सब पर रोक लगाई जा रही है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!