ग्रहों के फेरबदल से Market में होगी उठक-पठक

Edited By Jyoti,Updated: 11 Aug, 2019 11:06 AM

due to planetary shuffle there will be ups and downs in the market

आलोच्य सप्ताह (14 अगस्त से 20 अगस्त तक) के दर यानी हिस्से में दो सितारे- शुक्र तथा सूर्य अपना राशि परिवर्तन करते हैं। दोनों सितारे कर्क राशि पर से निकल कर सिंह राशि पर प्रवेश करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आलोच्य सप्ताह (14 अगस्त से 20 अगस्त तक) के दर यानि हिस्से में दो सितारे- शुक्र तथा सूर्य अपना राशि परिवर्तन करते हैं। दोनों सितारे कर्क राशि पर से निकल कर सिंह राशि पर प्रवेश करते हैं। इनके अतिरिक्त अन्य समस्त ग्रह ज्यों के त्यों ही अपने स्थान पर स्थित रहते हैं। इस तरह ग्रह-योग में होने वाले फेरबदल के कारण तथा मार्केट से जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार करने पर मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह में जहां अच्छी उठा-पटक होने की आशा है, वहां एक रुख की पकड़ भी शुरू हो सकती है, इसलिए सोच-समझ कर काम करना ठीक रहेगा।
PunjabKesari, Planets, ग्रह, नवग्रह, Solar System
यूं तो आलोच्य सप्ताह के आखिरी हिस्से में तेजी रुख बनने की आशा है, तो भी ध्यान दें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 19 अगस्त को तेजी का झटका आने पर ही होगी। इसलिए 19 अगस्त के बाजार रुख को ध्यान में रख कर काम करें। इस सप्ताह में 16, 17, 19 अगस्त खास दिन- वैसे 16 अगस्त रात साढ़े आठ बजे के बाद तथा 19 अगस्त को एकतरफे झटके आने की आशा है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में तथा सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य, पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं, कॉपर आदि में शुरू सप्ताह से पिछला रुख। 16 अगस्त रात साढ़े आठ बजे के बाद बाजार ज प कर सकता है। फिर 19 तारीख वाला रुख 20 को भी बना रहेगा। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में उठा-पटक के बीच 19 अगस्त से तेजी चल पड़ने  की आशा।
PunjabKesari, Oil, तेल
शेयर मार्केट में 14 अगस्त को पिछला रुख, 15, 17 तथा 18 अगस्त बाजार की छुट्ïटी, बीच में 16 अगस्त उठा-पटक की आशा। 19 अगस्त तेजी बनने पर 20 अगस्त तेजी तथा 19 अगस्त मंदा शुरू होने पर 20 अगस्त को भी मंदा असर बना रहेगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 14, 15, 16 अगस्त मजबूती की आशा, फिर 19 अगस्त के रुख को देख कर 20 को काम करें।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 14, 15, 16 अगस्त पिछला रुझान बना रहेगा। 19 अगस्त तेजी बनने पर आगे तेजी। हाजिर बाजार में आमतौर पर लवाल की पैठ तथा बिकवाल में घबराहट बनी रहेगी। इसलिए सोच-विचार कर काम करना ठीक रहेगा।   
PunjabKesari, Kundli Tv, Effect of Stars on Market

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!