इन आदतों की वजह से भुगतने पड़ सकते हैं आपको दुष्परिणाम

Edited By Lata,Updated: 20 May, 2019 12:25 PM

due to these habits you may have to suffer from adverse consequences

अगर देखा जाए तो अपनी लाइफ में पैसा कमाने के लिए हर कोई बहुत मेहनत करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
अगर देखा जाए तो अपनी लाइफ में पैसा कमाने के लिए हर कोई बहुत मेहनत करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है पर उसे उसका फल नहीं मिलता है। जिससे कि वह अपने जीवन से निराश हो जाता है। वहीं दूसरी ओर ऐसा देखा जाता है कि कई लोग कम मेहनत किए ही रातों रात अमीर हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि ऐसा क्यों और कैसे होता है। शास्त्रों में इस बात को लेकर बताया गया है कि व्यक्ति की कई आदतों की वजह से वह धीरे-धीरे बर्बाद होना शुरू हो जाता है। कई बार जाने-अंजाने में इंसान ऐसे काम कर बैठता है जिसके वजह से बाद में उसे पछताना पड़ता है। तो आइए जानतें हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जिसकी वजह से इंसान को उसकी मेहनत का फल नहीं मिल पाता है।  
PunjabKesari, kundli tv, eating food image
कहते हैं कि कई बार इंसान जिस थाली में खाता है उसी थाली में हाथ धो लेता है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। ये आदत व्यक्ति की बहुत ही खराब होती है। टूटी हुई थाली में भोजन करना आदि ऐसे कई काम है जो आपको गंभीर रोग हो सकते हैं और आपके घर की बरकत भी चली जाती है और इसके साथ ही भोजन के दौरान पानी नहीं पीना चाहिए। 

ये Habits मौत को देती हैं दावत ! (VIDEO)

वास्तु के अनुसार ऐसा माना गया है कि मुख्य द्वार की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना शरीर को रोगी बनाता है, इससे आपकी उम्र भी कम होती है। शास्त्रों के अनुसार टूटे हुए पलंग पर सोना भी बीमारियों को न्यौता देता है, इसलिए टूटे पलंग पर कभी न सोएं। पैर पर पैर रखकर सोने या दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से आपके भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
PunjabKesari, kundli tv, nail and hair image
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार और गुरुवार के दिन किसी भी इंसान को बाल और नाखून नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा माना गया है कि इससे व्यक्ति की उम्र कम होती है। 

ऐसा माना गया है कि व्यक्ति को कभी किसी से कपड़े मांग कर नहीं पहनने चाहिए। वरना उसके घर में दरिद्रता आती है। इसके अलावा रात को कभी कपड़े नहीं धोने चाहिए। 

मूत्र, शौच, छींक, पाद और बगासी को रोकना घातक है। लेकिन यदि आप नदी के किनारे, पूल के उपर, खेत की मेड़ पर, किसी सिद्ध स्थान के पास मूत्रादि का त्याग करते हैं, तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। शौच का स्थान और शौच करने की दिशा भी नियुक्त होती है उसी का पालन करें।

इस ज्योतिषीय उपाय से 1 हफ्ते में छूट जाएगा नशा (VIDEO)

ज्योतिष अनुसार सूनसान इलाके या जंगल में ऐसे स्थानों पर भोजन करने से या फिर शराब पीने राहू और केतु का प्रकोप बढ़ जाता है तो ऐसे में घर से बरकत चली जाती है। वहीं इसके दुष्परिणाम भी भयानक होते हैं। लेकिन एक मान्यता अनुसार भूत-प्रेत सक्रिय होकर आपके जीवन में तूफान खड़ा कर देते हैं। याद रहे कि आप कभी किसी तीज त्यौहारों जैसे होली, दीपावली या फिर किसी शुभ पर्व पर शराब पीने से बहुत बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। 
PunjabKesari, kundli tv
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपनी अंगुलियां या गर्दन की हड्डी को चटकाते रहते हैं। इस खोड़ले लक्षण कहते हैं। इससे जहां उम्र कम होती है वहीं इससे दरिद्रता बढ़ती जाती है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से घर की लक्ष्मी चली जाती है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!