नवरात्रि 2019: जानिए, 9 दिन किन कामों से बनाकर रखनी चाहिए दूरी

Edited By Lata,Updated: 20 Sep, 2019 04:56 PM

during navratri never do these work

इस बात को तो सब जानते ही होंगे कि 29 सितंबर से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है। मां के भक्तगण इन दिनों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बात को तो सब जानते ही होंगे कि 29 सितंबर से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है। मां के भक्तगण इन दिनों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार नवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है। आमतौर पर नवरात्रि नौ दिनों की होती है, लेकिन इस बार नवरात्रि दस दिनों की है। यह शुभ संयोग 15 वर्षों बाद बन रहा है। इस बार नवरात्रि के दस में से आठ दिनों में विशेष सिद्धियोग हैं। 10 दिनों तक मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाएगी। बहुत से लोग इस दौरान मां को खुश करने के लिए व्रत भी करते हैं। इससे पहले कि इन दिनों की शुरूआत हो, उससे पहले इस दौरान किए जाने वाले कामों व जो नहीं करने चाहिए उन कामों को जान लेना जरूरी है।
PunjabKesari
क्या करें नवरात्रि के दौरान 
इन दिनों व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए और इसके साथ ही स्त्री व पुरुष दोनों को ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

ब्रम्हमुहूर्त में स्नान कर देवी मां का पूजन करना चाहिए। सूर्योदय के पूर्व पूजन से देवी मां प्रसन्न होती हैं।

व्रत करने वाले को फलाहार ही करना चाहिए। व्रती को संकल्प लेना चाहिए कि हमेशा क्षमा, दया, उदारता का भाव रखेगा। व्रती को क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करना चाहिए।

नारियल, नींबू, अनार, केला, मौसमी और कटहल आदि फल तथा अन्न का भोग लगाना चाहिए।
PunjabKesari
नौ दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करना और अष्टमी-नवमीं पर विशेष पूजा करना।

इन दिनों क्या न करें 
नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले व्यक्ति को दाढ़ी-मूछ व बाल नहीं कटवाने चाहिए।

ऐसा कहा जाता है कि कलश स्थापना के बाद घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। 
PunjabKesari
जो लोग व्रत नहीं रखते हैं वे नौ दिन तक सात्विक भोजन करें। इस दौरान नॉनवेज व लहसुन, प्याज का सेवन न करें।

विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में नहीं सोना चाहिए।

उपवास के दौरान शराब का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है। व्रत के दौरान तम्बाखू के सेवन से व्रत का फल नहीं मिलता है। 

स्त्री व पुरूष  को व्रत के दौरान शारिरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
PunjabKesari
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए। इन दिनों  के सात दिनों तक पूजन वर्जित किया गया है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!