Kundli Tv- सूर्य करेंगे इस राशि में प्रवेश, 7 राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Edited By Lata,Updated: 17 Nov, 2018 05:22 PM

effect of surya planet on zodiac sign

रविवार, 17 नवंबर को सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य हर प्राणी में कॉन्फिडेंस लेवल को स्ट्रांग करते हैं। जीवन में जैसी भी परिस्थिती आए उसका डट कर सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रविवार, 17 नवंबर को सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य हर प्राणी में कॉन्फिडेंस लेवल को स्ट्रांग करते हैं। जीवन में जैसी भी परिस्थिती आए उसका डट कर सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं। जो लोग अपनी रिजर्व नेचर से परेशान हैं या चाह कर भी खुल कर अपनी बात नहीं कह पाते, उन्हें हर रोज उगते सूर्य को प्रणाम करके अर्घ्य देना चाहिए। वृश्चिक राशि पर मंगल गृह का स्वामित्व स्थापित है और वह सूर्य के मित्र हैं इसलिए वृश्चिक राशि वालों की तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले। आइए जानें अन्य राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
PunjabKesari
मेष - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव में होगा। संतान का खास ध्यान रखें। जुबान में मिठास लाएं। 
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ शुभता लाएगा।
PunjabKesari
वृषभ - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य सप्तम स्थान पर रहेगा। मेहनत का मीठा फल मिलेगा। 
उपाय- हर रोज सुबह सूर्य देव को प्रणाम करें। 

मिथुन - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य षष्ठ भाव में होगा। जॉब में समस्याएं आ सकती हैं।
उपाय- शक्ति एवं प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं तो सूर्ययाग करें।
PunjabKesari
कर्क - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव में होगा। खुशखबरी मिलेगी, फैमिली का स्पोर्ट रहेगा। 
उपाय- परंपरा से हट कर कोई भी काम न करें, किया गया प्रॉमिस न तोड़ें।

सिंह - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव में होगा। बेपरवाह होकर लाइफ को एंजॉय करें।
उपाय- 'सूर्ययाग' करने से स्टेटस बढ़ेगा।
PunjabKesari
कन्या - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य तृतीय स्थान पर होगा। किसी भी काम को सावधानी पूर्वक करें।
उपाय- शांति के लिए सूर्य पर लाल सिंदूर और जल चढ़ाएं।

तुला - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वितीय स्थान में होगा। फिजूल खर्च नहीं करेंगे तो सेविंग बढ़ेंगी।
उपाय- शिवोक्त 'सूर्याष्टकम' का पाठ करने से आर्थिक लाभ होगा।
PunjabKesari
वृश्चिक - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य दशमेश होने से राजयोग का कारक बनेगा। सूर्य मंगलसूचक रहेगा। पेट संबंधित रोग हो सकते हैं।
उपाय- सूर्य मंगल स्त्रोत का पाठ करें, किस्मत पलट जाएगी।

धनु - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव में होगा। फिजूल खर्चों पर धन खर्च होगा। रोगों का नाश होगा।
उपाय- हर सुबह सूर्य नारायण को अर्ध्य दें।
PunjabKesari
मकर - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव में होगा। बिजनेस में लाभ होगा, स्वभाव में कठोरता लाने से बनते काम भी बिगड़ जाएंगे। 
उपाय- रविवार का व्रत करने से सभी समस्याओं का नाश होगा।

कुंभ - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव में होगा। लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार आएगा, रोमांस बढ़ेगा।  
उपाय- सूर्य मंगल स्त्रोत का पाठ करना गुड लक लाएगा।
PunjabKesari
मीन - इस राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव में होगा। सतर्कता से काम करें कोर्ट-कचहरी के पचड़े में फंस सकते हैं।
उपाय- अपने पिता की सेवा करें।
क्या होता है कुंडली में नाड़ी दोष, जाने यहां ?  (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!