Fengshui भी करता है सफलता दिलाने में मदद, जानिए कैसे

Edited By Jyoti,Updated: 15 Aug, 2020 03:05 PM

fengshui tips in hindi for success

वास्तु शास्त्र के बारे में तो बहुत से लोग जानते ही हैं, मगर फेंगशुई के बारे में आज भी नहीं जानते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फेंगशुई आखिर है क्या।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वास्तु शास्त्र के बारे में तो बहुत से लोग जानते ही हैं, मगर फेंगशुई के बारे में आज भी नहीं जानते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फेंगशुई आखिर है क्या। साथ ही जानेंगे फेंगशुई में बताए गए ऐसे उपाय या कहें टिप्स जिसे अपनाने से आप अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं। असल में जिसे तरह से भारत में वास्तु शास्त्र प्रचलित है, ठीक उसी तरह के चीनी वास्तु शास्त्र भी है। जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस तरह भारतीय वास्तु शास्त्र के उपाय अपनाने से लाइफ की परेशानियां दूर होती हैं, ठीक उसी तरह फेंगशुई में वर्णित बातें अपनाने से भी न कवल घर आदि के साथ जीवन में पैदा दोष दूर होते हैं, बल्कि इसके टिप्स आदि को अपनाने से ऑफिस आदि तक की परेशानियों को दूर भी दूर किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि सफलता पाने के फेंगशुई में बताए गए सबसे आसान और असरदार उपाय। 
PunjabKesari, Vastu Shastra, Vasu Dosh, Fengshui, Fengshui Tips, Fengshui Tips In Hindi, Fengshui Vastu Shastra, Home tips, Success Mantra, Success Tips, Punjab Kesari, Dharm
वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में सफलता पाना चाहता हो, उसे रोज़ाना अपने घर से बाहर निकलते समय एक रोटी लेकर निकलना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर रास्ते मं कौआ दिखाई दे, तो उसे रोटी डालकर आगे बढ़ जाना चाहिए। ऐसे में असफल हो रहा व्यक्ति भी सफलता की ओर अग्रसर होने लगता है। 


किसी भी तरह के शुभ कार्य को अंजाम देने की सोच रहे हो तो सफलता पाने के लिए सबसे नींबू लें और उसमें 4 लौंग गाड़ लें। फिर 21 बार हनुमान जी का नाम लेते हुए उस नींब को अपने पास रख लें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आती है। 
PunjabKesari, Vastu Shastra, Vasu Dosh, Fengshui, Fengshui Tips, Fengshui Tips In Hindi, Fengshui Vastu Shastra, Home tips, Success Mantra, Success Tips, Punjab Kesari, Dharm
इसके अलावा धार्मिक आयोजन या अन्य कोई शुभ काम को शुरू करने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि केवल पानी पीकर न निकलें, बल्कि कुछ मीठा ग्रहण करके निकलें। इससे कार्य की शुरुआत अच्छी होती है साथ ही साथ समस्त बिगड़ें काम बनजाते हैं। तो वहीं इससे जुड़ी एक मान्यता ये भी लिखा है कि रोज़ प्रत्येक कार्य को शुरू करने से पहले गणेश भगवान कानाम ज़रूर लें। 

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार जीवन में सफलता पाने के लिए कहं जाने से पहले घर के मेनगेट पर काली मिर्च बिखेरनी चाहिए और इसके ऊपर से पैर रखकर निकल जाना चाहिए और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखना चाहिए। इन सबके अतिरिक्त रोज़ाना घर से बाहर निकलते समय तुलसी का पत्ता खाना शुभ होता हैै। 
PunjabKesari, Vastu Shastra, Vasu Dosh, Fengshui, Fengshui Tips, Fengshui Tips In Hindi, Fengshui Vastu Shastra, Home tips, Success Mantra, Success Tips, Punjab Kesari, Dharm

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!