2 सितंबर से लगातार 10 दिन कर लें ये, लाइफ में आएगा Positive Change

Edited By Jyoti,Updated: 30 Aug, 2019 06:15 PM

from september 2 must do this work

2 सितंबर से हर तरफ़ बप्पा के जयकारे ही सुनने में आएंगे क्योंकि इस दिन भाद्रपद की गणेश चतुर्थी मनाई जाती है जिसके बाद से लगातार 10 दिन तक गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गणपति बप्पा मोरिया...मंगल मूर्ति मोरिया...

2 सितंबर से हर तरफ़ बप्पा के जयकारे ही सुनने में आएंगे क्योंकि इस दिन भाद्रपद की गणेश चतुर्थी मनाई जाती है जिसके बाद से लगातार 10 दिन तक गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। लोग बड़े ज़ोरो-शोरों व धूम धाम से अपने घरों व सोसायटी के पंडालों आदि में बप्पा को विराजमान करते हैं। लेकिन कुछ लोग इस उत्साह में बप्पा की विधि-पूर्वक पूजा कर ही नहीं पाते। जिस कारण उन्हें इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति नही होती। तो ऐसे में आपको बड़ी सरलता से गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणपति का आशीर्वाद पा सकते हैं।
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, mantra bhajan aarti, ganesh Stuti
हमें पता है आप इस बारे में जानने के बहुत ज्यादा इच्छुक होंगे। तो चलिए बिल्कुल देरी न करते हुए आपको बताते हैं क्या है वो सरल उपाय जिससे आप बड़ी आसानी से पा सकते है बप्पा को आशीर्वाद।

ज्योतिष के अनुसार संकटों से बचने एवं समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्थी तक कुल 10 दिन गणेश जी के समक्ष बैठकर निम्न दी गई गणेश स्तुति पाठ सुबह-शाम श्रद्धापूर्वक पाठ करें।
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, mantra bhajan aarti, ganesh Stuti
॥ श्लोक ॥
प्रथम मनाये गणेश के, ध्याऊ शारदा मात।
मात पिता गुरु प्रभु चरण मे, नित्य नमाऊ माथ॥
गजानंद महाराज पधारो, कीर्तन की तैयारी है।
आओ आओ बेगा आओ, चाव दरस को भारी है॥

थे आवो ज़द काम बणेला, था पर म्हारी बाजी है।
रणत भंवर गढ़ वाला सुणलो, चिन्ता म्हाने लागि है।
देर करो मत ना तरसाओ, चरणा अरज ये म्हारी है।।
॥ गजानन्द महाराज पधारो ॥

रीद्धी सिद्धी संग आओ विनायक, देवों दरस थारा भगता ने।
भोग लगावा ढोक लगावा, पुष्प चढ़ावा चरणा मे।
गजानंद थारा हाथा मे, अब तो लाज हमारी है।।
॥ गजानन्द महाराज पधारो ॥

भगता की तो विनती सुनली, शिव सूत प्यारो आयो है।
जय जयकार करो गणपति की, म्हारो मन हर्शायो है।
बरसेंगा अब रस कीर्तन में, भगतौ महिमा भारी है।।
॥ गजानन्द महाराज पधारो ॥
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, mantra bhajan aarti, ganesh Stuti
गजानंद महाराज पधारो, कीर्तन की तैयारी है।
आओ आओ बेगा आओ, चाव दरस को भारी है॥
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!