Ganesh Chaturthi 2019: इन मंत्रों के साथ अर्पित करें भगवान की Favourite चीज़ें

Edited By Lata,Updated: 02 Sep, 2019 04:04 PM

ganesh chaturthi 2019

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के महीने में व्रत व त्योहारों की शुरूआत हो जाती है। जिनमें गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास होता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के महीने में व्रत व त्योहारों की शुरूआत हो जाती है। जिनमें गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास होता है और आज से ये विशेष पर्व शुरू हो चुका है जोकि 11 दिनों तक चलेगा। बहुत से लोग आज के दिन अपने घरों में भगवान गणेश को लेकर आते हैं और 11वें दिन उनका किसी पवित्र नदी में विसर्जन करते हैं। पूरे देश में अलग-अलग तरीके से इस पर्व की रौनक देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भगवान को कौन-कौन सी चीज़ें अर्पण करने से वे जल्दी खुश होकर व्यक्ति को मनचाहा वरदान देते हैं। इसके साथ ही उन चीज़ों को चढ़ाते समय बोले जाने वाले मंत्रों के बारे में भी बताएंगे। 
PunjabKesari, kundli tv, Ganesh Chaturthi 2019, गणेश चतुर्थी, lord ganesha
पूजा के दौरान भगवान को शमी पत्र चढ़ाएं और सुमुखाय नमः मंत्र पढ़ें। 

बिल्वपत्र चढ़ाते समय उमापुत्राय नमः का मंत्रोच्चारण करें।

दूर्वदल चढ़ाते वक्त गजमुखाय नमः का मंत्रोच्चारण करें। 

बेर चढ़ाते समय लंबोदराय नमः का जप करें। 

भगवान श्रीगणेश को धतूरे का पत्ता चढ़ाके वक्त हरसूनवे नमः का जप करें। 

सेम का पत्ता चढ़ाते वक्त वक्रतुंडाय नमः का जप करें। 
PunjabKesari, kundli tv, Ganesh Chaturthi 2019, गणेश चतुर्थी, lord ganesha
तेजपत्ता चढ़ाते वक्त चतुर्होत्रे नमः का मंत्रोच्चारण करें। 

भंगरैया का पत्ता समर्पित करते हुए गणाधीशाय नमः का जाप करें। 

अपामार्ग का पत्ता चढ़ाते वक्त गुहाग्रजाय नमः का जाप करें। 

कनेर का पत्ता चढ़ाते समय विकटाय नमः का जप करें। 

कदली या केले का पत्ता चढ़ाते समय हेमतुंडाय नमः का जप करें। 

आक का पत्ता चढ़ाते समय विनायकाय नमः का जप करें। 

महुआ का पत्ता चढ़ाते वक्त भालचंद्राय नमः का जप करें। 

वनभंटा चढ़ाते वक्त एकदंताय नमः का जप करें। 

अगस्त्य वृक्ष का पत्ता चढ़ाते वक्त सर्वेश्वराय नमः का जाप करें। 
PunjabKesari, kundli tv, Ganesh Chaturthi 2019, गणेश चतुर्थी, lord ganesha
देवदारु का पत्ता समर्पित करते हुए वटवे नमः का जाप कपें। 

गांधारी वृक्ष का पत्ता चढ़ाते वक्त सुराग्रजाय नमः का मंत्रोच्चारण करें। 

सिंदूर वृक्ष का पत्ता चढ़ाते वक्त हेरम्बाय नमः का जाप करें। 

केतकी का पत्ता समर्पित करते वक्त सिद्धिविनायकाय नमः का जप करें। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!