ईश्वर करता है दुष्टों का दमन, सज्जनों की रक्षा : आचार्य विष्णुमित्र

Edited By Jyoti,Updated: 28 Aug, 2019 06:59 PM

god suppresses the wicked protects the gentlemen

जालंधर: आर्य समाज मंदिर मॉडल टाऊन में श्रावणी उपाकर्म के उपलक्ष्य में चल रहे वेद प्रचार पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए आचार्य विष्णुमित्र शास्त्री ने कहा कि बनना और बिगड़ना

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जालंधर: आर्य समाज मंदिर मॉडल टाऊन में श्रावणी उपाकर्म के उपलक्ष्य में चल रहे वेद प्रचार पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए आचार्य विष्णुमित्र शास्त्री ने कहा कि बनना और बिगड़ना तो संसार का नियम है परंतु परमात्मा तो शाश्वत है इसलिए वह श्रेष्ठ है। परमात्मा सभी को आनंद देने वाला सत्य, चित्त एवं आनंद स्वरूप है। आचार्य जी ने कहा कि मनुष्य को संसार में सभी से प्रीति करनी चाहिए परंतु उपासना केवल ईश्वर की ही करनी चाहिए, वह पापों से छुटकारा दिलाता है, दुष्टों का दमन और सज्जनों की रक्षा करता है। 

समाज के प्रधान अरविंद घई ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी को माता-पिता का आदर करते हुए उनसे ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। विजय चोपड़ा और सुरिन्द्रा धीर ने मु य यजमान बनकर यज्ञ में आहुतियां डालीं जबकि पंडित सत्यप्रकाश शास्त्री और पंडित बुधदेव ने मंत्रोउच्चारण किया। रश्मि घई ने ‘दाता मैं तेरी पतंग, हवा उड्डदी जांवांगी’ राजेश अमर प्रेमी ने ‘प्रभु मेरे जीवन का उद्धार कर दो, भंवर में है नैया, बेड़ा पार कर दो’ भजन गाकर सभी को निहाल किया। 

इस अवसर पर जोगिन्द्र भंडारी, कुंदन लाल अग्रवाल, ओ.पी. महाजन, राजिन्द्र विज, केवल कृष्ण नागपाल, सत्यपाल आर्य, अजय गोस्वामी, प्रिं. सोमदत्त भगत, ङ्क्षहदपाल सेठी, सुशीला भगत, रजनी सेठी, सरिता विज, रीटा गोस्वामी, सविता गोस्वामी, मधु शर्मा, सुधा, अशोक भारती, नीलू खन्ना, लक्ष्मी राजदान, उमा तनेजा, राज दीवान, नीरा सेठ, सुषमा चोपड़ा, सुनीता प्रेमी, मालती तलवाड़, सुमन धीर, कमलेश सेठी, रमा नागपाल व अन्य भी मौजूद थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!