Kundli Tv- गाय, गोविंद और गोपाष्टमी का क्या है इन तीनों का CONNECTION

Edited By Lata,Updated: 15 Nov, 2018 10:04 AM

gopashtami 2018

गुरुवार दिनांक 15.11.18 को कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर गोपाष्टमी मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण ने कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से सप्तमी तक गाय गोप और गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गुरुवार दिनांक 15.11.18 को कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर गोपाष्टमी मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण ने कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से सप्तमी तक गाय गोप और गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। इसी कारण उनका नाम गोविंद पड़ा। कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर इंद्र हारकर श्रीकृष्ण की शरण में आए और उनका कामधेनु के दूध से अभिषेक किया। इसी कारण गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गाय, गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन व गोविंद पूजनीय हैं। शास्त्रनुसार गाय सर्वदेवमयी है। गोमूत्र में भवानी, चरणों में देवता, रंभाने में प्रजापति व थनों में समुद्र बसते हैं। पद्मपुराण के अनुसार गौमुख में चारों वेदों, सींगों में शंकर व विष्णु, उदर में कार्तिकेय, मस्तक में ब्रह्मा, ललाट में रुद्र, नेत्रों में सूर्य-चंद्र आदि 33 कोटी देवता विराजमान है। गोपाष्टमी के विशेष पूजन व उपाय से धन में वृद्धि होती है, सुखों की प्राप्ति होती है व घर में लक्ष्मी का वास होता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: अष्टमी में नारियल का दान व उपयोग वर्जित है व धनिष्ठा नक्षत्र में शम्मी पत्रों से पूजा का विधान है। सुबह के समय गौशाला जाकर गाय का विधिवत पूजन करें। गाय को माला पहनाएं व रोली अक्षत से तिलक करें, शम्मी पत्र चढ़ाएं, धूप दीप दिखाकर गाय को गुड़ व भीगा हुआ गेहूं खिलाएं। उसके बाद घर की उत्तरपूर्व दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर उसपर कृष्ण के गोविंद स्वरूप जिसमें वो गाय के साथ है उस चित्र को स्थापित कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तिल के तेल में हल्दी मिलाकर दीप करें, सुगंधित धूप करें, सफ़ेद-पीले फूल चढ़ाएं, शम्मी पत्र चढ़ाएं। तेल में तली पूड़ी व हलवे का भोग लगाएं तथा 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद भोग किसी पीली आभा लिए गाय को खिलाएं।
PunjabKesari
स्पेशल गौ पूजन मंत्र: लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता। घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं व्यपोहतु॥

स्पेशल गोपाल पूजन मंत्र: ॐ गोविन्दाय नमः॥ 

स्पेशल गौ पूजन मुहूर्त: सुबह 07:45 से सुबह 08:45 तक।

दिन का स्पेशल पूजन मुहूर्त: दिन 11:44 से दिन 12:26 तक।

रात का स्पेशल पूजन मुहूर्त: रात 20:23 से रात 21:23 तक।

स्पेशल टोटके: 
धन प्राप्ति के लिए:
गाय के चरणों में चढ़ी 8 हल्दी की गाठें तिजोरी में छुपकर रखें। 
PunjabKesari
सुखों की प्राप्ति के लिए: दंपति किसी पीली गाय को भिगोई हुई चनादाल व गुड़ खिलाएं।

घर में लक्ष्मी वास के लिए: लगातार 43 दिन गाय के उपले से घर या दुकान धूनी करें। 

गुडलक के लिए: गौमता के मस्तक पर पीले चंदन से तिलक करें।

विवाद टालने के लिए: हल्दी हाथ में लेकर "ॐ गोप-गोपीश्वराय नमः" मंत्र का जाप करें। 
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: गौमाता को हज़ारे के हूलोन की माला अर्पित करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गोविंद पर चढ़े शम्मी पत्र ऑफिस की दराज़ में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गोविंद पर चढ़ी केसर से नोटबुक पर तिलक करें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति गौमाता को गुड़-चना का भोग लगाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: हल्दी से पीले किए हुए 5 उबले आलू गौमाता को खिलाएं।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
नहीं हो पाता है आपसे डांस तो बस कर लें ये एक काम (VIDEO)

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!