गुप्त नवरात्रि 2020: वास्तु दोषों ने कर रखा है बुरा हाल, तो ये उपाय जीवन में कर दिखाएंगे कमाल

Edited By Jyoti,Updated: 01 Feb, 2020 03:08 PM

gupt navratri 2020 in hindi

03 फरवरी, 2020 को इस साल यानि 2020 साल के गुप्त नवपात्रि का आख़िरी नवरात्र हैं। जैसे कि अपनी वेबसाइट के द्वारा हमने आपको ये तो बता ही दिया था कि गुप्त नवरात्रि एक मात्र ऐसे नवरात्रि हैं जिनमें देवी दुर्गा की सात्विक तथा तांत्रिक रूप दोनों रूप से...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
03 फरवरी, 2020 को इस साल यानि 2020 साल के गुप्त नवपात्रि का आख़िरी नवरात्र हैं। जैसे कि अपनी वेबसाइट के द्वारा हमने आपको ये तो बता ही दिया था कि गुप्त नवरात्रि एक मात्र ऐसे नवरात्रि हैं जिनमें देवी दुर्गा की सात्विक तथा तांत्रिक रूप दोनों रूप से प्राथना की जाती हैं। मगर लोक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि नें अधिकतर रूप से शिव जी तथा देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा का विधान है। इसके अलावाा ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की मानें तो इस दौरान ऐसे क उपाय बताए गएं हैं जिन्हें अपनाने से जीवन में पैदा वास्तु दोष के कारण चल रही परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं। तो अगर आप भी इनकी कृपा पाना चाहते हैं गुप्त नवरात्रि में बचे इन दो दिनों में मां को खुश करने का एक भी मौका अपने हाथ से जान न दें। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जो भी जातक गुप्त नवरात्रि में निम्न उपाय करता है उस पर मां दुर्गा व उनकी 10 महाशक्तियों की एक साथ कृपा प्राप्त होती हैं। 
PunjabKesari, Gupt navratri, Gupt navratri 2020, Magh month, Gupt navratri Magh month, Devi Durga, Gupt navratri Mahavidya, 10 Mahavidya, Durga puja, gupt navratri puja vidhi, navratri 2020 puja vidhi in hindi, Navratri 2020, Gupt navratri 2020 date and time, Gupt navratri sadhana
यहां जानिए गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि को कौन से उपाय करने आपके लिए अति लाभदायक हो सकते हैं- 
बता दें इन उपायों को लेकर मान्यताएं प्रचलित हैं कि देवी दुर्गा की 10 महाविद्याएं अपने भक्‍तों के कल्‍याण के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि की रात्रि में किए गए ये उपाय कभी खाली नहीं जाते। इन उपायों को करने से सभी तरह की भौतिक व आध्यात्मिक इच्छाएं पूरी होती हैं।

गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि की रात्रि में 10 बजे से ठीक पहले गंगाजल मिले जल से स्नान करके घर के पूजा स्थल की थोड़ी सी जगह को गाय के गोबर से लीप लें, और उसी जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला एक दीपक जलाएं। दीपक के सामने एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, देशी कपूर, 5 इलायची और गुग्‍गल के साथ कुछ मीठा रखकर महाशक्ति की आरधना करें। मान्यता है इस उपाय को करने से जातक के जीवन में कुछ ही दिनों में धन की आवक शुरू हो जाएगी।
PunjabKesari, Gupt navratri, Gupt navratri 2020, Magh month, Gupt navratri Magh month, Devi Durga, Gupt navratri Mahavidya, 10 Mahavidya, Durga puja, gupt navratri puja vidhi, navratri 2020 puja vidhi in hindi, Navratri 2020, Gupt navratri 2020 date and time, Gupt navratri sadhana
नवमी तिथि की रात को दुर्गा जी के मंदिर में धन-वैभव की कामना से कपूरी पान के पत्ते पर केसर, चंदन का इत्र एवं गाय का घी मिलाकर एक छोटा सा स्‍वास्‍तिक बना लें तथा इस पर कलावा बांधकर इस पर 1 सुपारी रख दें। इससे आपके जीवन में वास्तु दोष के कारण आ रही धन संबंधित सभी मुसीबतें खत्म हो जाएंगी ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!