गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर पौधारोपण अभियान चलेगा

Edited By Lata,Updated: 12 Aug, 2019 12:30 PM

guru nanak dev ji s 550th birthday

नई दिल्ली(वार्ता): सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को प्रकृति से जोडऩे, पर्यावरण को

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
नई दिल्ली(वार्ता): सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को प्रकृति से जोडऩे, पर्यावरण को सुधारने के लिए पानी और हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जागरूक किया जाएगा।
PunjabKesari, kundli tv, guru nanak dev ji
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अभियान के तहत दिल्ली के सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों और सिख संस्थाओं के परिसरों में मानसून के दौरान नीम, बेर, जामुन आदि के एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। श्री सिरसा ने बताया कि सीजन के दौरान समिति आम, आमला, गुलमोहर, नीम, बेर आदि प्रजातियों के दो लाख पौधे श्रद्वालुओं को मुफ्त देगी। समिति पिछले पांच साल में राजधानी दिल्ली में लगभग 2 लाख पौधों का मुफ्त वितरण कर चुकी है।
PunjabKesari, kundli tv, plantation
खालसा कॉलेजों में हर छात्र को लगाने होंगे 10 पौधे, वार्षिक परीक्षा में मिलेंगे अंक
दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 9 खालसा कॉलेजों में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र को पर्यावरण में योगदान के लिए 10 पौधे लगाने होंगे और वर्षा जल संरक्षण के उपाय करने होंगे। उनके इन प्रयासों के बदले में उन्हें वार्षिक परीक्षा में अंक दिए जाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कालेजों में चालू शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के सभी 5,500 विद्यार्थी को अपने आवासीय परिसरों, कॉलोनी के पार्कों, एन.डी.एम.सी., एम.सी.डी. और डी.डी.ए. पार्कों सहित सरकारी जमीन एवं कॉलेज परिसर में प्रति वर्ष 10 पौधे लगाने का निर्देश दिया है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को सिर्फ पौधा ही नहीं लगाना होगा, उसे जिंदा तथा स्वस्थ रखना होगा और इसका फोटो/वीडियो कॉलेज के प्रिंसिपल को जमा कराना होगा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!