दादू जैसा गुरु मिले, शिष्य रजब सा जाण

Edited By Jyoti,Updated: 29 Jun, 2019 11:17 AM

guru shishya motivatioal story in hindi

महान संत रज्जब अली खान आमेर की सेना के मुख्य सेनापति के पुत्र थे। वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए एक बड़ी बारात के साथ सांगानेर से आमेर जा रहे थे। सिर के ऊपर मोर मुकुट बंधा था।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
महान संत रज्जब अली खान आमेर की सेना के मुख्य सेनापति के पुत्र थे। वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए एक बड़ी बारात के साथ सांगानेर से आमेर जा रहे थे। सिर के ऊपर मोर मुकुट बंधा था। रास्ते में संत दादू दयाल जी का आश्रम आया। रज्जब ने दादू की सिद्धियों और साधना के किस्से बचपन से सुन रखे थे। रज्जब दादू के दर्शन करने पहुंचे। दादू समाधि में थे। जब दादू समाधि से उठे, तो रज्जब ने उन्हें प्रणाम किया।
PunjabKesari, Dulha, दूल्हा, Groom
दादू की स्नेह से भरी दृष्टि रज्जब पर पड़ी। दादू ने रज्जब को ज्ञान दिया। उसी पल रज्जब ने दादू को गुरु मान लिया। गुरु वाणी सुनते ही रज्जब को वैराग्य हो गया। मन से मोह-माया छोड़ दी। विवाह न करने का विचार बनाया, बारात लौटा दी गई। अब रज्जब दूल्हे की पोशाक उतारने लगे, तभी दादू बोले-जिस पोशाक में तुमने सत्य को ढूंढ कर वैराग्य पाया है, उसको मत उतारना। दादू के वचन के बाद रज्जब ने आजीवन दूल्हे की पोशाक नहीं उतारी। 

PunjabKesari, दादू दयाल, दादू दयाल, संत दादू दयाल
संत दादू दयाल की एक दृष्टि मात्र से रज्जब आगे चलकर महान संत बन गए। जब भी शेरवानी पुरानी होकर फटने लगती, तभी कोई शिष्य नई शेरवानी सिलवा देता। संत दादू दयाल के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके उत्तराधिकारी गरीबदास ने एक बार रज्जब को शेरवानी उतारकर दूसरे कपड़े पहनने को कहा लेकिन रज्जब ने पोशाक नहीं उतारी। लगभग 122 वर्ष की उम्र तक रज्जब भक्ति भाव में लीन रहे। राम चरण दास जी ने रज्जब के बारे में दोहा लिखा है- दादू जैसा गुरु मिले, शिष्य रजब सा जाण। एक शब्द में उधड़ गया, रही नहीं खेंचा ताण। 
PunjabKesari, गुरु, शिष्य, गुरु शिष्य, Guru Shishya

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!