Hanuman Jayanti: संध्या के समय करें ये काम हनुमान जी देंगे मुंह मांगा वरदान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Apr, 2020 06:35 AM

hanuman jayanti

संध्या के समय दक्षिणमुखी हनुमान प्रतिमा के सामने शुद्ध होकर हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों का जाप किया जाए तो यह अति शुभ फलदायी होता है। हनुमान जी की पूजा में हनुमत कवच मंत्र का जाप अवश्य करें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Jayanti: संध्या के समय दक्षिणमुखी हनुमान प्रतिमा के सामने शुद्ध होकर हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों का जाप किया जाए तो यह अति शुभ फलदायी होता है। हनुमान जी की पूजा में हनुमत कवच मंत्र का जाप अवश्य करें। हनुमत कवच मंत्र का जाप तुरंत फलदायी होता है। इससे उनका आशीर्वाद मिलता है।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

राशि के अनुसार हनुमान जी के मंत्र
मेष:
ओम सर्वदुख हराय नम:
वृषभ: ओम कपि सेनानायक नम:
मिथुन: ओम मनोजवाय नम:
कर्क: ओम लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:
सिंह: ओम परशौर्य विनाशन नम:
कन्या: ओम पंचवक्त्र नम:
तुला: ओम सर्वग्रह विनाशी नम:
वृश्चिक: ओम सर्वबंधनविमोक्त्रे नम:
धनु: ओम चिरंजीविते नम:
मकर:ओम सुरार्चिते नम:
कुंभ: ओम वज्रकाय नम:
मीन: ओम कामरूपिणे नम:

PunjabKesariHanuman Jayanti
उपाय
पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्री राम का नाम लिखें। फिर उन्हें बजरंगबली के चरणों में चढ़ा दें।

हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि।

कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डाल कर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा।

अगर धन-लाभ की स्थितियां बनने के बावजूद लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिएं। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।

एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत चढ़ा कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं।
 
पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें।

PunjabKesari Hanuman Jayanti


 

 

 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!