Hanuman Jayanti: रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा महावीर का आशीर्वाद

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Apr, 2019 04:33 PM

hanuman jayanti 2019

आज चैत्र माह की पूर्णिमा पर भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। शास्त्रों में महावीर को भगवान शिव का ग्यारहवां अवतार कहा गया है। सिताराम की कृपा से आज भी बजरंगबली धरती पर विचरण करते हैं और

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज चैत्र माह की पूर्णिमा पर भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। शास्त्रों में महावीर को भगवान शिव का ग्यारहवां अवतार कहा गया है। सिताराम की कृपा से आज भी बजरंगबली धरती पर विचरण करते हैं और जहां भी राम कथा होती है, वहां वो किसी न किसी रुप में पहुंच जाते हैं। आज हनुमान जयंती के मौके पर बहुत ही दुर्लभ संयोग चित्रा नक्षत्र, हर्षण योग और राज योग पड़ रहे हैं। जो जातक राम भक्त की पूजा करेगा उसे अन्य दिनों की अपेक्षा दो गुणा अधिक फल प्राप्त होगा। हनुमान जी की पूजा करते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, तभी मिलेगा महावीर का आशीर्वाद- 

PunjabKesariजिस कुल में सूतक या पातक चल रहा हो, उस घर के किसी भी सदस्य को केसरी नंदन की पूजा नहीं करनी चाहिए।

स्नान करने के बाद ही पवन पुत्र की पूजा करनी चाहिए। अशुद्ध अवस्था में पूजा न करें।

मासिक धर्म के दौरान पूजा न करें।

झूठे मुंह से पूजा न करें।

हनुमान जी की पूजा-अर्चना और व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

पूजा में चरणामृत का उपयोग न करें। शास्त्रों में इसका विधान नहीं है।

PunjabKesari

दीपक और प्रसाद में शुद्ध घी का ही प्रयोग करें।

हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल एवं सिंदूर चढ़ाया जाता है। उन्हें फूल भी पुरुषवाचक जैसे गुलाब, गेंदा आदि चढ़ाना चाहिए। 

सुंदरकांड या रामायण के पाठ से वे प्रसन्न होते हैं। प्रसाद के रूप में चना, गुड़, केला, अमरूद या लड्डू चढ़ाया जाता है।

हनुमान जी को लाल फूल प्रिय हैं। अत: पूजा में लाल फूल ही चढ़ाएं।

मूर्त को जल व पंचामृत से स्नान कराने के बाद सिंदूर में तेल मिलाकर उनको लगाना चाहिए।

साधना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही शुरू करनी चाहिए। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!