मंगलवार स्पेश्ल: आज शाम घर में बैठकर करेंगे ये उपाय तो होगा चमत्कार

Edited By Jyoti,Updated: 12 May, 2020 06:48 PM

hanuman ji ki aarti in hindi

मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पेन के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। कहा जाता है जो भी व्यक्ति सच्चे मन से यानि श्रद्धा से इनकी पूजा-अर्चना करता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पेन के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। कहा जाता है जो भी व्यक्ति सच्चे मन से यानि श्रद्धा से इनकी पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन में पैदा सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं। साथ ही साथ इस दिन की गई हनुमान जी की आराधना से हर तरह के भय का भी नाश होता है। तो अगर आप भी भगवान हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन शाम के समय घर के इस स्थान पर बैठकर करें ये उपाय।
PunjabKesari, Punjab Kesari, Dharam, Hanuman Ji, Lord Hanuman, Bajrangbali, Bajrangbali Upay, Hanuman upay, Jyotish Upay, Jyotish Vidya, Jypotish Gyan, Astrology in Hindi
मंगलवार हनुमान जी की विधिवत आवाहन पूजन के बाद लाल चदंन की माला से “ॐ हुं हनुमते नमः” इस मंत्र का ग्यारह सौ बार जप करें। मंत्र जप के बाद श्री हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ भी करें। उक्त क्रम के बाद नीचे दी गई हनुमान जी की स्तुति का श्रद्धापूर्वक गायन करें। हनुमान जी की कृपा से कुछ ही दिनों में चमत्कार दिखाई देने लगेंगे।


।।श्री हनुमान वंदना।।
मनोजवं मारुत तुल्यवेगं ,जितेन्द्रियं,बुद्धिमतां वरिष्ठम्।।
वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं , श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे।।
PunjabKesari, Punjab Kesari, Dharam, Hanuman Ji, Lord Hanuman, Bajrangbali, Bajrangbali Upay, Hanuman upay, Jyotish Upay, Jyotish Vidya, Jypotish Gyan, Astrology in Hindi
।। हनुमानजी की आरती ।।
आरती किजे हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरवर काँपे। रोग दोष जाके निकट ना झाँके॥
अंजनी पुत्र महा बलदाई। संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
दे वीरा रघुनाथ पठाये। लंका जाये सिया सुधी लाये॥
लंका सी कोट संमदर सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे। सियाराम जी के काज सँवारे॥
लक्ष्मण मुर्छित पडे सकारे। आनि संजिवन प्राण उबारे॥
 पताल तोरि जम कारे। अहिरावन की भुजा उखारे॥
बायें भुजा असुर दल मारे। दाहीने भुजा सब संत जन उबारे॥
सुर नर मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे॥
कचंन थाल कपूर लौ छाई। आरती करत अंजनी माई॥
जो हनुमान जी की आरती गाये। बसहिं बैकुंठ परम पद पायै॥
लंका विध्वंश किये रघुराई। तुलसीदास स्वामी किर्ती गाई॥
आरती किजे हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!