Kundli Tv- जीवन का हर सुख देंगे ये उपाय, बस रखें थोड़ा ध्यान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Nov, 2018 04:37 PM

happiness in life

ज्योतिष विद्वानों का मानना है हर किसी पर ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव रहते हैं। यदि आपके घर में बिना किसी बात के क्लेश रहता है, अंतिम समय पर आकर बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं,

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष विद्वानों का मानना है हर किसी पर ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव रहते हैं। यदि आपके घर में बिना किसी बात के क्लेश रहता है, अंतिम समय पर आकर बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं, शत्रु आप पर भारी पड़ रहे हैं, हेल्थ संबंधित समस्याएं आए दिन हो रही हैं, मान सम्मान का नाश हो रहा है, बच्चे की बुद्धि का विकास नहीं हो रहा हो तो समझ जाएं कि व्यक्ति ग्रहबाधा से पीड़ित है।
PunjabKesari
जब आप गेहूं पिसवाने जाएं तो उसमें पहले तुलसी के 21 और केसर के 3 पत्ते डालकर थोड़े से गेहूं को रात को मंदिर में रख दें। प्रात: उस गेहूं को समस्त गेहूं में मिलाकर पिसवा लें। धनागमन भी होगा और धन संचय भी।

एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी हंडिया में सवा किलो डली वाला नमक भर दें। इन दोनों हंडियों को घर में रख दें। यह प्रयोग बुधवार को शुरू करें। धन की वृद्धि होने लगेगी।
PunjabKesari
एक जटा वाला नारियल चमकीले लाल वस्त्र में लपेट कर धन स्थान पर रखने से धन की निरंतर वृद्धि होती है।

अगर आप काम में कमी के कारण दुखी हों तो एक बड़ा सा पीला नींबू लें। उसके चार बराबर टुकड़े कर लें। दिन ढले चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फैंक दें और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। जल्दी से लाभ होगा। इस प्रयोग को लगातार 9 दिन करना है।

प्रत्येक बुधवार को एक कटोरी चावल दान में दें। चावल दान का क्रम एक वर्ष तक चले तथा गणेश जी पर एक सुपारी भी प्रत्येक बुधवार को चढ़ाएं।
PunjabKesari
एक बेदाग पीला कागजी नींबू लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार बराबर भाग कर लें तथा चारों दिशाओं में फैंक दें। यह उपाय करने से बेरोजगारी की समस्या शीघ्र दूर होती है।

भवन में मुख्य द्वार के समीप श्वेतार्क का पौधा होने से वहां अभिचार कर्म प्रभावहीन हो जाते हैं।
PunjabKesari
5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लाएं। फिर डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर अपने सामने बिछा दें। इन पांचों गुलाब के फूलों को गायत्री मंत्र पढ़ते हुए कपड़े में बांध दें और स्वयं जाकर इन्हें गंगा या यमुना के बहते हुए शुद्ध जल में बहा दें। इससे ऋण मुक्ति होती है।

आश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें। इससे अन्न की कमी नहीं होती।
PunjabKesari
पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ उखाड़कर लाएं और उसे चांदी की डिब्बी में रखकर तिजौरी में स्थापित कर दें। इससे धन की कमी नहीं रहती। 
मुंह से आती है बदबू तो बस कर लें ये काम I(VIDEO)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!