Kundli Tv- यहां जानें, पूर्व जन्म में क्या थे आप

Edited By Lata,Updated: 06 Aug, 2018 02:45 PM

here what were you in previous birth

हिंदू धर्म में जन्म कुंडली के आधार पर व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। मान्यताओं के अनुसार मनुष्य का केवल शरीर नष्ट होता है लेकिन आत्मा अमर ही रहती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
हिंदू धर्म में जन्म कुंडली के आधार पर व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। मान्यताओं के अनुसार मनुष्य का केवल शरीर नष्ट होता है लेकिन आत्मा अमर ही रहती है। आत्मा एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश कर लेती है और जिसे पुनर्जन्म कहा जाता है। कई लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि वह पुर्व जन्म में क्या थे। आज के समय में इस बात का उत्तर ग्रंथों की मदद से या कुंडली के आधार पर किया जा सकता है। आज आपको इसी के बारे में बताएंगे।
PunjabKesari
यदि कुंडली के ग्यारहवे भाव में सूर्य, पांचवे में गुरु तथा बारहवें में शुक्र में हो तो यह कहा जा सकता है कि व्यक्ति पूर्वजन्म में धर्मात्मा प्रवृत्ति का और लोगों की मदद करने वाला था।

चंद्रमा अगर लग्न में उच्च राशि का हो तो इंसान पूर्वजन्म में अक्लमंदी यानि अच्छा व्यापार करने वाला रहा होगा।   
PunjabKesari
कुंडली में चार या इससे ज्यादा ग्रह नीच राशि के हो तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की होगी।

यदि जन्म कुंडली में सूर्य छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो या तुला राशि का हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में बेईमान जीवन व्यतीत करना वाला हो सकता है।

कुंडली में लग्न या सप्तम भाव में शुक्र हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में राजा होगा और हर तरह के सुख-सुविधा में रहा होगा। 
PunjabKesari
यदि जन्मकुंडली में कहीं भी उच्च का गुरु होकर लग्न को देख रहा हो तो बालक पूर्वजन्म में धर्मात्मा, सद्गुणी, साधु या तपस्वी रहा होगा।

लग्न, एकादश, सप्तम या चौथे भाव में शनि इस बात का सूचक है कि व्यक्ति पूर्वजन्म में शुद्र परिवार से संबंधित हो सकता है और हो सकता है कि उसने कई पाप भी किए होंगे।

अगर कोई जातक संन्यासी होगा तो उसकी कुंडली में गुरु शुभ ग्रहों से दृष्ट, पंचम या नवम भाव में ही शामिल होगा। 
PunjabKesari
सप्तम भाव, छठे भाव या दशम भाव में मंगल की उपस्थिति यह बताती है कि यह व्यक्ति पूर्वजन्म में क्रोधी स्वभाव का होगा तथा कई लोग इससे परेशान भी रहे हो होंगे।
घर का MIRROR भी बना सकता है आपको धनवान (देखें VIDEO)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!