यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित ब्रिटेन पहुंचाने वाले सिमरन सिंह का सम्मान

Edited By Jyoti,Updated: 19 Aug, 2022 11:44 AM

honor of simran singh who delivered sri guru granth sahib to britain safely

नई दिल्ली : यूक्रेन-रूस में जारी भीषण युद्ध और बमबारी के बीच अपनी जान जाने की परवाह न करते हुए भी यूक्रेन के गुरुद्वारे में स्थित श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखकर सुरक्षित ब्रिटेन पहुंचाने वाले अमरीकी सिख सिमरन सिंह को आज दिल्ली

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली :
यूक्रेन-रूस में जारी भीषण युद्ध और बमबारी के बीच अपनी जान जाने की परवाह न करते हुए भी यूक्रेन के गुरुद्वारे में स्थित श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखकर सुरक्षित ब्रिटेन पहुंचाने वाले अमरीकी सिख सिमरन सिंह को आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद तरलोचन सिंह, आर.एस. आहूजा चेयरमैन सिख फोरम व गुरुद्वारा कमेटी के कई सदस्य भी उपस्थित थे। सिख धर्म इंटरनैशनल के वैश्विक कार्यों के सलाहकार सिमरन सिंह ने बताया कि उन्हें अपने गुरु पर पूरा यकीन था कि वह जो जोखिम भरा कार्य करने जा रहा है उसमें उसको यकीनन सफलता मिलेगी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आशीर्वाद से ऐसा हुआ भी। हरमीत सिंह कालका ने बताया कि जिस समय पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन के युद्ध की तबाही का मंजर देख कर आहत थी उस समय सिमरन सिंह ने सिख डिफैंस नैटवर्क-यू.के., सिख धर्म इंटरनैशनल और यूनाइटेड सिख की एकजुटता से पहले पोलैंड और वहां से सड़क मार्ग द्वारा यूक्रेन जाकर भारी बमबारी के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब और सिख धर्म के अन्य पवित्र गं्रथ साहिब को गुरुद्वारे से समेट कर मर्यादा सहित अपने सिर पर रखकर वहां से सुरक्षित ब्रिटेन पहुंचा कर एक सच्चे सिख का कत्र्तव्य निभाया है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!