Kundli Tv- जानें, नवंबर में कितने दिन बजेगी शादी की शहनाई

Edited By Jyoti,Updated: 02 Nov, 2018 11:17 AM

how many days of shubh muhurat for marriage in november

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन श्रीहरि अपनी 4 माह की नींद से जागते हैं। इस दिन को लेकर मान्यता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन श्रीहरि अपनी 4 माह की नींद से जागते हैं। इस दिन को लेकर मान्यता है कि इस एकादशी के बाद से सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इस वर्ष की देवउठनी एकादशी 19 नवंबर को पढ़ रही है। ज्योतिष विज्ञानियों के अनुसार 19 नवंबर सोमवार से जब भगवान विष्णु अपनी गहरी नींद से जाग जाएंगे, तब हर मंडपों से शादी की शहनाइयां गूंजने लगेंगी।
PunjabKesari
माना जाता है कि इस दिन तुलसी विवाह जैसे शुभ कार्य होने के कारण बिना मुहूर्त देखे ही विवाह जैसे शुभ काम को संपन्न किया जा सकता है। लेकिन इस बार नवंबर में सिर्फ 4 ही शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं, जिस वजह से इस महीने में ज्यादा विवाह नहीं हो पाएंगे।

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हर साल देवउठनी एकादशी से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। बता दें कि नवंबर 2018 विवाह के लिए ग्यारस के अलावा सिर्फ  22 नंवबर, 23 नवंबर और 29 नवंबर 2018 को ही विवाह सम्पन्न किए जा सकेंगे। इसके बाद दिसबंर में भी ज्यादा शादियां हो पाएंगी क्योंकि दिसबंर में 2, 7, 11, 12 और 13 को ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
PunjabKesari
2019 में कब बजेगी शहनाई
ज्योतिष के मुताबिक 14 दिसंबर से 12 फरवरी तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। साल 2019 में 13 जनवरी से गुरु पश्चिम में अस्त हो जाएगा, और उसका उदय पूर्व में 7 फरवरी 2019 को होगा, फरवरी 2019 में 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 26, 27 और 28 को विवाह सम्पन्न तो होंगे, लेकिन बालयत्व दोष बना रहेगा, इसलिए विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है।
PunjabKesari
इसके साथ ही मार्च भी शहनाई के बिना सुना ही रहेगा मार्च 2019 भी शादी के लिए तरसाएगा, इस महीने में शादी के लिए सिर्फ 12 मार्च का ही शुभ मुहूर्त माना जा रहा है। 13 मार्च से 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह नहीं हो सकेंगे। अप्रैल 2019 में 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण इस समय सूर्य तीन राशियों- सूर्य धनु व मीन राशि में निवास करता है। इसलिए इस अवधि में कोई शुभ काम नहीं किए जा पाएंगे। 
दिवाली पर इस तरह से किलवा लें घर वरना... (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!