SAWAN 2019 : भगवान शिव को खुश करने के लिए करें श्री कृष्ण के खास मंत्रों का जाप

Edited By Jyoti,Updated: 12 Jul, 2019 03:54 PM

how to get blessing of lord krishna in sawan month

ज्यादातर लोगों को यही पता है कि सावन में केवल भगवान शिव की पूजा होती है। मगर ऐसा नहीं है इस सावन में ने केवल भोलेनाथ की नहीं बल्कि लीलाधर श्रीकृष्ण की पूजा होती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्यादातर लोगों को यही पता है कि सावन में केवल भगवान शिव की पूजा होती है। मगर ऐसा नहीं है इस सावन में ने केवल भोलेनाथ की नहीं बल्कि लीलाधर श्रीकृष्ण की पूजा होती है। हम जानते शायद कुछ लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके बारे में उल्लेख मिलता है। इसलिए श्रावण के मास में शिव जी के साथ-साथ श्री कृष्ण की भी पूजा की जाती है।
PunjabKesari, Shivlinga, शिवलिंग, शिवलिंग पूजा, Worship of Shivlinga
मान्यता है कि श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी से भादौ कृष्ण पक्ष की अष्टमी अर्थात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक एक महीने जो श्रीकृष्ण की आराधना करता है, उसे मोक्ष की प्राप्त होता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस मास में कृष्ण जी प्रसन्न अवस्था में रहते हैं और अपने भक्तों को मनचाहे वर देते हैं।

हां हां, हम जानते हैं कि ये जानने के बाद आप सब के दिमाग में ये प्रश्न होगा कि आखडिर इन्हें खुश किया कैसे जाए। कौन से मंत्र, कौन ज्योतिषीय उपाय व किस तरह की पूजन विधि से इन्हें प्रसन्न किया जाए। तो चलिए हम आपके इन प्रश्नों का भी उत्तर दे ही देत हैं। जान लें  इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि केवल अपनी राशि अनुसार मंत्र जाप करने की ज़रूरत है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार अगर सावन के पूरे महीने में राशि अनुसार श्री कृष्ण के मंत्र मंत्रों का जाप किया जाए तो भगवान कृष्ण के साथ-साथ होते हैं।
PunjabKesari, श्री कृष्ण, राधा, राधा कृष्ण, Sri Krishan, Lord Krishna, Radha,Radha Krishan
– मेष राशि वाले श्रावण मास में रोज़ाना सूर्योदय के बाद ॐ विश्वरूपाय नम: का जाप करें।
– वृषभ राशि के जातकों के लिए सावन में ॐ उपेन्द्र नम: मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा।
– मिथुन राशि के लोग ॐ अनंताय नम: मंत्र का जाप करें, लाभ ही लाभ प्राप्त होगा।
– कर्क वालों के लिए को ॐ दयानिधि नम: का जाप करना शुभकारक माना जा रहा है। संभव ह तो पूरे श्रावण मास में इस का नियमित जप करें, अगर ऐसा न कर पाए तो सावन के हर सोमवार को इसका जाप ज़रूर करें।
– सिंह राशि वालों आप सावन में ॐ ज्योतिरादित्याय नम: मंत्र का जाप करे
– कन्या वालों को ॐ अनिरुद्धाय नम: मंत्र लाभ ही लाभ प्रदान करेगा।
– तुला राशि के जातकों भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्ति के लिए ॐ हिरण्यगर्भाय नम: मंत्र का जाप करें।
– वृश्चिक वाले ॐ अच्युताय नम: मंत्र का जाप करें, आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
– धनु राशि वालों के लिए ॐ जगतगुरवे नम: मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा।
– मकर वाले ॐ अजयाय नम: का जाप करें सबसे लाभदायक साबित होगा।
– कुंभ वालों के लिए ॐ अनादिय नम: मंत्र का जाप करना उत्तम होगा, श्री कृष्ण की कृपा अपार प्राप्त होगी।
–आख़िरी यानि मीन राशि वाले ॐ जगन्नाथाय नम: का जाप करें।
PunjabKesari, Sri Krishan mantra, Mantra, Mantra Jaap, मंत्र, मंत्र जाप

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!