जीवन से डर का होगा खात्मा, अगर कर लिया ये काम

Edited By Jyoti,Updated: 01 Jul, 2020 06:22 PM

how to remove fear from your life know from acharya chanakya

हर किसी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे कोई न कोई डर घेर लेता है। कुछ लोग इस डर पर जीत हासिल कर लेते हैं तो कुछ लोग इड डर से इतना डर जाते हैं कि अपना जीवन तबाह कर लेते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हर किसी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे कोई न कोई डर घेर लेता है। कुछ लोग इस डर पर जीत हासिल कर लेते हैं तो कुछ लोग इड डर से इतना डर जाते हैं कि अपना जीवन तबाह कर लेते हैं। क्योंकि किन्हीं हालातो पर ये डर इंसान पर हद से ज्यादा हावी हो जाता है। ऐसे में आचार्या चाणक्य की कुछ नीतियां बहुत ही काम आती है। जिन्हें अपनाने से डर जिसे एक खूंखार जानवर कहा जाता है, जो धीरे धीरे किसी भी व्यक्ति को खत्म कर सकता है का हमेशा-हमेशा के लिए अंत हो जाता है। तो आइए जानते हैं कैसे आप भी अपनी इस डर पे काबू पा सकते हैं।
PunjabKesari, Fear, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Chanakya Niti sutra in hindi
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि तब तक ही भय से डरना चाहिए जब तक वह आपके पास न आ जाए और जब भय आपके निकट आ जाए तो उससे घबराकर नहीं बल्कि डटकर उसका मुकाबला करें और उसे नष्ट कर दें।

कहते हैं जो व्यक्ति अपने डर पे काबू नहीं पा पाता, भविष्य में उसका डर उस पर काबू पा लेता है जिस कारण उसके जीवन में बहुत मुश्किलें पैदा होती हैं।

सबसे अहम बात है जिस मनुष्य को अपने मनुष्यत्व का भान होता है, वह कभी भी ईश्वर के सिवा और किसी से नहीं डरता है।
PunjabKesari, Fear, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Chanakya Niti sutra in hindi
कहते हैं व्यक्ति को जिंदगी में तब तक नहीं डरना चाहिए, जब तक आपको लोग न समझ पाएं लेकिन तब ज़रूर डरना चाहिए, जब आप खुद को ही न समझ पाएं।

कहा जाता है कि भय से ही दु:ख, मृत्यु के साथ-साथ बुराईयां उत्पन्न होती हैं।

हार तो निश्चित है इसलिए डर किस बात का, खुलके सामना करो यही आपका निडर होना हार को जीत में बदल सकता है।

ये कहावत तो सब न सुनी ही है कि डर के आगे जीत है, बस आपको इसी को याद रखना है। ये आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकता है।
PunjabKesari, Fear, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Chanakya Niti sutra in hindi
याद रखें कि इंसान को सबसे ज्यादा डर खुद से लगता है कि कहीं वो खुद से न हार जाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!