Kundli Tv- एेसे करें सूर्य देव की पूजा, जल्द ही मिलेगी आपको संतान

Edited By Jyoti,Updated: 17 Nov, 2018 12:49 PM

if you want to get baby soon do worship of surya dev

हिंदू धर्म में वैसे तो हर देवी-देवता का अपना अलग-अलग महत्व है लेकिन सूर्य देव को इस सूची में अलग पहचान हासिल है। कहते हैं सूर्य देव एक मात्र एेसे देव हैं जो साक्षात दिखाई पड़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इनकी पूजा-अर्चना को बहुत ही शुभकारक माना जाता...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में वैसे तो हर देवी-देवता का अपना अलग-अलग महत्व है लेकिन सूर्य देव को इस सूची में अलग पहचान हासिल है। कहते हैं सूर्य देव एक मात्र एेसे देव हैं जो साक्षात दिखाई पड़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इनकी पूजा-अर्चना को बहुत ही शुभकारक माना जाता है। इसके अलावा इसमें कुछ खास मंत्रों के बारे में भी बताया गया है जिनका जाप करने से व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार फल प्राप्त होते हैं। तो अगर आप भी सूर्य देव को प्रसन्न करके उनसे अपनी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करना चाहती है, तो आगे बताए जाने वाले मंत्रों का जाप ज़रूर करें। 

 PunjabKesari
पुत्र की प्राप्ति के लिए-
 ॐ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।  
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।

PunjabKesari
असाध्य रोगों के नाश के लिए
ॐ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।।


व्यवसाय में वृद्धि के लिए 
ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योम।।

PunjabKesari
शत्रुओं के नाश के लिए 
 शत्रु नाशाय ॐ हृीं हृीं सूर्याय नमः

PunjabKesari
सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए 
ॐ हृां हृीं सः


अनिष्ट ग्रहों की दशा के निवारण के लिए 
ॐ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः

PunjabKesari
मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से सूर्य देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। तो अग आप भी इन्हें प्रसन्न कर अपनी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं तो इन मत्रों के रोज़ाना जाप अवश्य करें परंतु इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मंत्रों का जाप करते समय किसी के लिए मन में कोई भी बुरा भाव न रखें। अगर एेसा हो तो शुभ की जगह अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।  
आपसे लोग करते हैं नफ़रत तो ये टोटका आप ही के लिए बना है (VIDEO)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!