असली शिक्षा क्या है ?

Edited By Jyoti,Updated: 17 Jan, 2020 05:30 PM

importance of knowledge in hindi

एक बार कुछ बालक स्वामी विवेकानंद से शिक्षा पर बातें कर रहे थे। स्वामी विवेकानंद उनसे बोले, ''''क्या तुममें से कोई बता सकता है कि शिक्षा क्या होती है?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक बार कुछ बालक स्वामी विवेकानंद से शिक्षा पर बातें कर रहे थे। स्वामी विवेकानंद उनसे बोले, ''क्या तुममें से कोई बता सकता है कि शिक्षा क्या होती है?

”एक विद्यार्थी बोला, ''स्वामी जी, विद्या ग्रहण करना ही शिक्षा कहलाती है।”
PunjabKesari, Swami vivekanand, Swami Vivekanand gyan, Swami vivekanand Story
फिर उन्होंने पूछा कि शिक्षा का क्या उद्देश्य है? इस पर विद्यार्थियों की राय अलग-अलग थी। सभी विद्याॢथयों से उनकी राय जानने के बाद स्वामी विवेकानंद बोले, “बालको, शिक्षा वह है जिससे मनुष्य की शक्तियों का विकास हो। यह शब्दों को रटना मात्र नहीं है। यह व्यक्ति की मानसिक शक्तियों का ऐसा विकास है, जिससे वह आजादी से कुछ तय कर सके।”

तभी एक विद्यार्थी बोला, “स्वामी जी, शिक्षा से हम नई-नई बातें भी तो सीखते हैं।”

यह सुनकर स्वामी जी बोले, ''तुम्हारी बात ठीक है बालक लेकिन नई जानकारी का अर्थ यह नहीं कि उसमें अधकचरी और ऐसी बातें हों जिन्हें तुम पचा ही न पाओ। शिक्षा जीवन-निर्माण करती है, चरित्र सुगठित करती है, विचारों में सामंजस्य पैदा करती है और दुर्भावनाओं पर नियंत्रण करना भी सिखाती है। शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षा का सही प्रयोग करके विजय प्राप्त की जाए। व्यक्ति शिक्षा का सदुपयोग कर न केवल अपना और अपने परिवार का, बल्कि पूरे देश का भला करता है।
PunjabKesari, Swami vivekanand, Swami Vivekanand gyan, Swami vivekanand Story
स्वामी जी की बातें सुनकर वहां उपस्थित विद्यार्थी एक स्वर में बोले, ''स्वामी जी, आज से हम भी शिक्षा ग्रहण कर हर अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे। जो गलत और रूढ़ीवादी बातें लोगों में भ्रम बनकर फैली हैं, उन्हें दूर करेंगे।”

"विद्यार्थियों की बातें सुनकर विवेकानंद बोले, “अगर तुम सब आज से ही ऐसा करना प्रारम्भ कर दोगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में तकनीकी ज्ञान भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगा और तकनीकी स्तर पर भी भारत विश्व के सामने नई उदाहरण पेश करेगा।”
PunjabKesari, Swami vivekanand, Swami Vivekanand gyan, Swami vivekanand Story

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!