Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 May, 2024 07:08 AM
इंदौर में राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक अलग-अलग समुदायों के धार्मिक स्थलों से 437 लाऊड स्पीकर हटवाए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुहिम
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इंदौर (मध्यप्रदेश) (प.स.): इंदौर में राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक अलग-अलग समुदायों के धार्मिक स्थलों से 437 लाऊड स्पीकर हटवाए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुहिम पर सोमवार को आपत्ति व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने सवाल किया कि शहर में विवाह समारोहों के दौरान सड़कों पर ‘कानफोड़ू’ आवाज में बजने वाले डी.जे. को कैसे अनुमति दी जा रही है। शहर काजी मोहम्मद इशरत अली की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आशीष सिंह से मुलाकात की और धार्मिक स्थलों से लाऊड स्पीकर हटवाए जाने पर एतराज जताया।
मुलाकात के बाद शहर काजी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंदिर हों या मस्जिद, शहर के तमाम धार्मिक स्थलों से लाऊड स्पीकर हटवा दिए गए हैं। हमारी मांग है कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्वीकृत ध्वनि सीमा में धार्मिक स्थलों में लाऊडस्पीकर के इस्तेमाल को मंजूरी दी जानी चाहिए।”