लेने में नहीं देने में है असीम आनंद

Edited By Jyoti,Updated: 03 Apr, 2018 02:33 PM

inspirational story in hindi

किसी नगर में एक गुरु का आश्रम था। एक बार वह अपने एक शिष्य, जो एक संपन्न परिवार से था, के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक जगह पर देखा कि पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते पड़े हैं। जूते संभवत: पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे, जो अब...

किसी नगर में एक गुरु का आश्रम था। एक बार वह अपने एक शिष्य, जो एक संपन्न परिवार से था, के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक जगह पर देखा कि पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते पड़े हैं। जूते संभवत: पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे, जो अब अपना काम खत्म कर घर वापस जाने की तैयारी कर रहा था। 


शिष्य को मजाक सूझा। उसने अपने गुरु से कहा, ‘‘गुरु जी, क्यों न हम ये जूते कहीं छिपाकर झाड़ियों के पीछे छिप जाएं। जब वह मजदूर इन्हें यहां न पाकर परेशान होगा तो बड़ा मजा आएगा।’’ यह सुनकर गुरु ने गंभीर स्वर में कहा, ‘‘किसी गरीब के साथ इस तरह का भद्दा मजाक करना ठीक नहीं है। अगर तुम्हें मजदूर की प्रतिक्रिया देखनी ही है तो कुछ अलग भी किया जा सकता है। क्यों न हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और छिपकर देखें कि इसका मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है।’’


शिष्य ने ऐसा ही किया। इसके बाद वे दोनों पास की झाड़ियों में छिप गए। मजदूर ने जल्द ही अपना काम खत्म कर घर जाने के लिए अपना एक पैर जूते में डाला, उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ। उसने जल्दी से जूता हाथ में लिया और उसके भीतर झांककर देखा तो पाया कि उसमें कुछ सिक्के पड़े हैं। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वह सिक्कों को हाथ में लेते हुए गौर-से उलट-पलटकर देखने लगा। फिर उसने आस-पास निगाह दौड़ाई, मगर उसे वहां कोई नजर नहीं आया। किसी को न पाकर उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए। 


अब उसने पहनने के लिए दूसरा जूता उठाया, किंतु उसमें भी सिक्के पड़े थे। यह देखकर मजदूर भाव-विह्वल हो गया। उसने हाथ जोड़ कर ऊपर की ओर देखते हुए कहा, ‘‘हे ईश्वर, समय पर मिली इस सहायता के लिए उस अनजान सहायक का लाख-लाख धन्यवाद। उसकी दया के कारण आज मेरी बीमार पत्नी को दवा और भूखे बच्चों को भरपेट रोटी मिल सकेगी।’’


मजदूर की बातें सुनकर शिष्य की आंखें भर आईं। तब गुरु जी ने उससे कहा, ‘‘क्या तुम्हारी मजाक वाली बात की अपेक्षा जूते में सिक्के डालने से तुम्हें कम खुशी मिली?’’ शिष्य बोला, ‘‘आपने आज मुझे जो पाठ पढ़ाया है, उसे सारा जीवन नहीं भूलूंगा। आज 
मैं समझ गया हूं कि लेने की अपेक्षा देना अधिक सुखदाई है। देने का आनंद असीम है।’’
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!