Kundli Tv- जगदंबा करेंगी जीवन से कष्टों का सफाया

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Sep, 2018 01:31 PM

jagdamba will overcome suffering from life

बुधवार दिनांक 05.09.18 को भाद्रपद कृष्ण दशमी पर आर्द्रा नक्षत्र व सिद्धि योग है। आज के योग में देवी जगद्धात्री का पूजन करना श्रेष्ठ रहेगा। जगद्धात्री का अर्थ है जगत रक्षिका यानि जगदंबा।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
बुधवार दिनांक 05.09.18 को भाद्रपद कृष्ण दशमी पर आर्द्रा नक्षत्र व सिद्धि योग है। आज के योग में देवी जगद्धात्री का पूजन करना श्रेष्ठ रहेगा। जगद्धात्री का अर्थ है जगत रक्षिका यानि जगदंबा। शास्त्रों ने इन्हें ही अपराजिता कहा है। त्रिनेत्रा, रक्तांबरा, सिंहवाहिनी व चतुर्भुजा जगद्धात्री ही तंत्र विद्या की देवी हैं। शास्त्र शक्ति-संगम-तंत्र, उत्तर-कामाख्या-तंत्र, भविष्य पुराण व दुर्गा कल्प में जगद्धात्री पूजा का उल्लेख है। शास्त्र केनो-पनिषद में हेमवती का वर्णन जगद्धात्री का ही रूप है। शास्त्रनुसार हर माह के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि देवी अपराजिता अर्थात जगद्धात्री को समर्पित है। देवी जगद्धात्री राजस व तामस दोनों का प्रतीक हैं। 
PunjabKesari
मान्यतानुसार जगद्धात्री मूल जगदंबा हैं, जो काली व दुर्गा का युग्मक स्वरूप हैं। इन्हीं की कृपा से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार कालांतर में महादुर्गा महिषसुर का वध कर संसार को त्रिलोक के आतंक से मुक्त करती हैं। जिससे देवताओं को स्वर्ग का अधिपत्य मिलता है व देवताओं में घमंड आ जाता है। जिसे देवी जगद्धात्री के यक्ष देवताओं के घमंड का नाश कर देते हैं। इनके पूजन से जीवन का कल्याण होता है, शत्रु नतमस्तक होते हैं तथा जीवन कष्ट रहित होता है। 

पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में उत्तरमुखी होकर पीले वस्त्र पर चना दाल भरे पीतल के कलश पर नारियल रखकर स्थापना कर देवी जगद्धात्री का दशोपचार पूजन करें। गौ घृत में हल्दी मिलाकर दीप करें, कर्पूर जलाकर धूप करें, पीले फूल चढ़ाएं, हल्दी से तिलक करें, दूध व शहद चढ़ाएं, केले का भोग लगाएं तथा 1 माला इस स्पेशल मंत्र की जपें। पूजन के बाद भोग को किसी पेड़ के नीचे रख दें। 
PunjabKesari
स्पेशल मंत्र: ॐ परितुष्टा जगद्धात्री प्रत्यक्षं प्राह चंडिका नमोऽस्तु ते॥
स्पेशल मुहूर्त: शाम 17:35 से शाम 19:05 तक। 

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: देवी जगद्धात्री पर इलायची चढ़ाकर सेवन करें। 

गुडलक के लिए: देवी जगद्धात्री पर फलों का रस चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: देवी जगद्धात्री पर चढ़े 6 सूखे धनिए के दाने जला दें।  
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: देवी जगद्धात्री पर पालक का पत्ता चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: कागज़ पर हरे पेन से "दुं" लिखकर जेब में रखें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी जगद्धात्री पर चढ़ा हरे रंग का बॉल पेन जेब में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: देवी जगद्धात्री पर चढ़े सूखे धनिए के बीज गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: हरे मूंग के दाने हाथ में लेकर "ॐ सुदिनायै नमः" मंत्र का जाप करें। 

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी जगद्धात्री पर चड़ी मेहंदी से हथेली पर लवर का नाम लिखें। 
PunjabKesari
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति हरी चुनरी में मिश्री बांधकर देवी मंदिर में चढ़ाएं।

स्पेशल टोटके: 
जीवन कल्याण के लिए: देवी जगद्धात्री पर चढ़ी हरे कांच की चूड़ियां किसी गरीब कन्या को दान दें।

कष्ट रहित जीवन के लिए: देवी जगद्धात्री पर चढ़ा हरा धागा घर के मेन गेट पर बांधें।

शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए: भोजपत्र पर गोरोचन से शत्रु का नाम लिखकर देवी मंदिर में चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

क्या आप जानते हैं ये BALL दूर कर सकती है घर का वास्तुदोष ! (देखें Video)
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!