Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Jun, 2023 12:49 PM

श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में स्थित हज हाऊस से बुधवार को 630 तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को मक्का व मदीना के पवित्र शहरों की हज यात्रा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू/श्रीनगर (उदय): श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में स्थित हज हाऊस से बुधवार को 630 तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को मक्का व मदीना के पवित्र शहरों की हज यात्रा पर रवाना किया गया। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों को क्षेत्र के हजारों धर्मनिष्ठ मुसलमानों ने आध्यात्मिक यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उल्लेखनीय है कि हज यात्रा इस्लाम के 5 महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है जिसे शारीरिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम मुसलमानों पर अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार करने का कर्त्तव्य माना गया है। यात्रा में कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान शामिल हैं जो पैगम्बर के नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हवाई अड्डे के कर्मचारी तीर्थयात्रियों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ यात्रा दस्तावेजों के त्वरित प्रसंस्करण को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से लगभग 10,000 यात्री हज पर रवाना होंगे।
